
बेगूसराय। 05 जुलाई 2025
बीते दिन सिंधौल थानान्तर्गत ग्राम फतेहपुर में सुनील कुमार की हुई हत्या मामलें का पुलिस द्वारा 24 घंटे के अन्दर उद्भेदन कर दिया। इस घटना में संलिप्त 02 अभियुक्त को पुलिस द्वारा गिरफ्तार भी कर लिया गया। सदर डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि सिंघौल थानान्तर्गत 04 जुलाई को ग्राम फतेहपुर में एक व्यक्ति सुनील कुमार पे०-मनोज साह सा०-महारथपुर थाना-सिंधौल जिला-बेगूसराय का शव पाये जानें के मामले में मृतक के परिजन के द्वारा दिये गये आवेदन पर सिंघौल थाना कांड सं.-115/25 कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-01, बेगूसराय के नेतृत्व में सिंघौल थाने की पुलिस टीम के द्वारा तकनीकी अनुसंधान एवं सूचना/आसूचना संकलन करते हुए घटना में संलिप्त अभियुक्त जितेन्द्र कुमार सा०-चुकती थाना-मानसी जिला-खगड़िया से और उसकी पत्नी को इनके मायके स्थित सा०-फतेहपुर थाना-सिंघौल से तथा एक अन्य विधि-विरूद्ध बालिका को पकड़ा गया। पुलिस ने बताया कि मामला अवैध सम्बन्ध का था। पति को जानकारी होने पर उसने आवेश में सुनील की गला दबा कर हत्या कर दी और लाश को अपने ससुराल के ही बगल में फेंक दिया। पुछताछ करने पर सुनील कुमार की हत्या करने की घटना में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया तथा इनके निशानदेही पर मृतक का मोबाईल एवं घटना में प्रयुक्त एक गमछा को बरामद किया गया, साथ ही 02 अन्य मोबाईल, 02 वोटर कार्ड, 01 आधार कार्ड एवं 01 श्रम कार्ड भी बरामद किया गया। बरामद सभी समानों को विधिवत जप्त कर लिया गया। उक्त महिला अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया तथा विधि-विरूद्ध बालिका को निरूद्ध किया गया। जितेंद्र कुमार ने पूछताछ करने पर हत्या करने की घटना में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया जिसे गिरफ्तार कर लिया गया।