
बेगूसराय | 07 अगस्त 2025
सिंघौल थाना क्षेत्र में हाल के दिनों में हुई छिनतई और लूट की घटनाओं का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए कुल 6 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने इनके पास से 2 मोटरसाइकिल, 12.50 ग्राम सोना, 1 इलेक्ट्रॉनिक तराजू, 1 मास्टर चाभी, आभूषण गलाने की मशीन और घटना के दौरान प्रयुक्त कपड़े बरामद किए हैं।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-01 आनंद कुमार पांडेय के नेतृत्व में थानाध्यक्ष चंद्रकांत कुमार सिंह एवं पुलिस टीम ने तकनीकी अनुसंधान और सूचना संकलन के आधार पर बीती रात छापेमारी की। इस दौरान डुमरी गांव से अजीत कुमार और बजरंगी महतो को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से चोरी की ग्लैमर मोटरसाइकिल, मास्टर चाभी और बोल बम के कपड़े बरामद हुए। पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये दोनों नियमित रूप से छिनतई की वारदातों को अंजाम देते थे और चोरी का सोना गांव के ही सोनार चंदन कुमार को बेचते थे। पुलिस ने सोनार की दुकान से 1 सोने की चेन और 2 चकती बरामद किए, जिसे उसने आधे दाम पर खरीदने की बात स्वीकार की।
पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिलों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले और कमरूदीनपुर में छापेमारी कर तीन और आरोपियों अनुराग कुमार, अमित कुमार और परमजीत कुमार को गिरफ्तार किया। इनके पास से भी एक मोटरसाइकिल बरामद हुई। पुलिस के अनुसार, सभी छह अपराधी कई छिनतई की घटनाओं में शामिल रहे हैं। गिरफ्तार आरोपियों और बरामद सामान के साथ विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।