
बेगूसराय। 12 जनवरी 25
नावकोठी थानान्तर्गत 07/08 जनवरी की रात में पहसारा स्थित चिमनी भट्टा पर काम करने वाले एक व्यक्ति लक्ष्मण उरॉव की गोली मारकर हत्या मामलें का पुलिस द्वारा उद्भेदन किया गया। इस मामले में पुलिस ने घटना में संलिप्त 01 अपराधकर्मी गिरफ्तार कर लिया। बाकी अन्य के विरूद्ध छापेमारीकी जा रही है। पुलिस कार्यालय के अनुसार नावकोठी थानान्तर्गत दिनांक-07/08 जनवरी 2025 की रात्रि पहसारा स्थित चिमनी भट्टा के पास कुछ व्यक्ति / मजदूर काम कर रहे थे उसी दौरान कुछ अपराधकर्मी पहुँचकर मजदूरों के साथ मारपीट करने लगे जिसमें सभी मजदूर भागने लगे जबकि एक व्यक्ति लक्ष्मण उरॉव सा०-भूर्सव, थाना-सिसई, जिला-गुमला को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसके संबंध में नावकोठी थाना में कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रांरभ किया गया। पुलिस अधीक्षक, बेगूसराय के द्वारा घटित घटना को गंभीरता से लेते हुए उनके निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बखरी, बेगूसराय के नेतृत्व में नावकोठी थाने की पुलिस टीम के द्वारा सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन, तकनीकी अनुसंधान एवं सूचना/आसूचना संकलन करते हुए घटना में संलिप्त अभियुक्त श्याम भावे सिंह, पे०-स्व० रामसुरेश सिंह, सा०-भैरवार, थाना-लाखो, जिला-बेगूसराय को भैरवार स्थित घर से पकड़ा गया। विधिवत तलाशी में 01 मोबाईल भी बरामद किया गया। पुलिस टीम के द्वारा पकड़ाये अभियुक्त से पुछताछ करने पर अपने अन्य सहयोगी साथियों के साथ मिलकर घटना करने में अपनी संलिप्तता को स्वीकार की। तत्पश्चात् बरामद मोबाईल को विधिवत जप्त करते हुए पकड़ाये अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
बेगूसराय पुलिस कंट्रोल रूम नम्बर 9264429701
FOR ANY EMERGENCEY DIAL – 112