बेगूसराय, 25 सितंबर 2025।
छौड़ाही थाना क्षेत्र के रामनगर स्थित प्रिया मोटर गैरेज में हुई फायरिंग की घटना का पुलिस ने मात्र 6 घंटे के भीतर उद्भेदन कर लिया। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 4 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही घटना में प्रयुक्त एक देसी कट्टा, एक कारतूस, दो खोखा एवं दो मोटरसाइकिल भी बरामद किए गए हैं।
घटना का विवरण: दिनांक 23 सितंबर 2025 की शाम लगभग 7 बजे छौड़ाही थाना को सूचना मिली कि मोटरसाइकिल सवार अज्ञात अपराधियों ने गैरेज में घुसकर फायरिंग की है। सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष पु०अ०नि० जितेन्द्र कुमार ने वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराया और तत्काल पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे। गैरेज संचालक विक्रम कुमार ने पुलिस को बताया कि शाम 6:30 बजे तीन अपराधकर्मी मोटरसाइकिल से आए और 3-4 राउंड फायरिंग कर भाग निकले। सूचना संकलन एवं छापेमारी के बाद पुलिस ने गढ़पुरा थाना क्षेत्र के मलीपुर गांव से 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अपराधियों के नाम: पुलिस ने बताया की पकड़े गए अपराधियों का नाम 1. रूपेश कुमार 2. राज कुमार, 3. सुनील कुमार ये तीनो सा० मलीपुर, थाना गढ़पुरा, जिला बेगूसराय के है 4. अजय कुमार, पिता, सा० मलीपुर, थाना गढ़पुरा, जिला बेगूसराय का है।
छापेमारी दल में पु०अ०नि० जितेन्द्र कुमार, थानाध्यक्ष छौड़ाहीपु०अ०नि० संजीत कुमार शर्मासशस्त्र बल—इस त्वरित कार्रवाई से पुलिस की सतर्कता और अपराध नियंत्रण के प्रति गंभीरता का परिचय मिलता है। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन की तत्परता की सराहना की है।







Total views : 63123