बेगूसराय। 20 जून 2025
साहेबपुरकमाल थानान्तर्गत सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियों मामलें की जाँच के दौरान मिली गुप्त सूचना पर पुलिस टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई में 03 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से पुलिस ने 01 देशी कट्टा, 01 कारतूस, 01 स्टील का रॉड, 04 मोबाईल एवं 01 मोटरसायकिल जब्त की। घटना के बारे में बताया जाता है कि साहेबपुरकमाल थाना को 19 जून की संध्या में सोशल मीडिया के माध्यम से एक वायरल वीडियों क्लिप मिला जिसमें एक व्यक्ति थानाध्यक्ष साहेबपुरकमाल के चेम्बर में संदिग्ध अवस्था में है एवं अन्य युवक उसका विडियों बना रहे है। जिसमें पुलिस टीम के द्वारा जाँच के क्रम में पाया गया की अभिषेक कुमार पे०-अरविन्द कुमार सिंह सा०-चौकी, थाना साहेबपुरकमाल जिला-बेगूसराय है। उसी दौरान एक गुप्त सूचना मिली की साहेबपुरकमाल एन०एच-31 गैस एजेंसी मोड़ के पास एक मोटरसाईकिल पर सवार तीन युवक संदिग्ध हालत में घूम रहे है। सूचना को वरीय पुलिस पदाधिकारी को दिया गया तथा निर्देशानुसार साहेबपुरकमाल थानाध्यक्ष पु०नि० राजीव रंजन कुमार एवं सशस्त्र बल साहेबपुरकमाल थाना के द्वारा सूचनानुसार साहेबपुरकमाल एन०एच०-31 गैस एजेंसी मोड़ के पास पहुँचे तभी पुलिस गाडी को देखकर एक मोटरसाईकिल पर सवार तीनो व्यक्ति गाड़ी से भागने लगे जिसे पुलिस बल के द्वारा खदेड़कर पकड़ लिया गया। पूछताछ करने पर उनलोगों ने अपना-अपना नाम अभिषेक कुमार, सा०-चौकी थाना साहेबपुरकमाल जिला-बेगूसराय, अभिषेक कुमार पे०-बाला सिंह सा०-नवादा थाना-चौथम जिला-खगड़िया और दुर्गेश कुमार पे०-नीरज कुमार सा०-पनसलवा थाना-बेलदौर जिला-खगड़िया बताया। वहीं अभिषेक कुमार पे०-अरविन्द कुमार सिंह सा०-चौकी थाना-साहेबपुरकमाल जिला-बेगूसराय से पूछताछ करने पर उसने बताया गया कि साहेबपुरकमाल थाने में किसी कागजात के संबंध में थाना गया हुआ था। एवं थानाध्यक्ष के चेम्बर में घुसकर किसी के नही रहने पर चोरी-छिपे एक विडियों क्लिप बना कर निकल गया और उसे इंस्टाग्राम पर वायरल किए जाने में अपनी संलिप्तता को स्वीकार की। पुलिस अधीक्षक बेगूसराय के द्वारा घटित घटना को गंभीरता से लेते हुए तथा साहेबपुरकमाल थानाध्यक्ष के चेम्बर में घुसकर विडियों क्लिप बनाने के संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बलिया के नेतृत्व में जाँच हेतु निर्देशित किया गया। विधि-सम्मत आवश्यक अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।







Total views : 63192