
पुलिस ने शर्ट, पैंट, मफलर, जूता, 02 मोबाईल एवं घटना में प्रयुक्त एसिड का खाली बोतल भी बरामद की।
बेगूसराय। 7 अप्रैल 2025
बखरी थानान्तर्गत ग्राम बखरी वार्ड नं0-23 में एसिड फेंककर एक युवती को जख्मी करने के मामलें में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर घटना में संलिप्त 02 अपराधकर्मियों को ग्राम मक्खाचक से गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से पुलिस ने शर्ट, पैंट, मफलर, जूता, 02 मोबाईल एवं घटना में प्रयुक्त एसिड का खाली बोतल भी बरामद कर ली। एसपी मनीष कुमार ने बताया कि बखरी थानान्तर्गत 06 अप्रैल की 2 बजे रात्रि में ग्राम बखरी वार्ड नं0-23 में अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा एक युवती के शरीर पर सोये अवस्था में खिड़की से एसिड फेंककर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया था। जिसको लेकर पुलिस द्वारा केस दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा था। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बखरी के नेतृत्य में गठित विशेष अनुसंधान टीम (S.I.T) के द्वारा तकनीकी अनुसंधान एवं सूचना आसूचना संकलन करते हुए घटना में संलिप्त महबूब आलम उर्फ फुलटूस पे०-स्व० बदरूल हसन सा०-मक्खाचक थाना-बखरी जिला-बेगूसराय को गाँव के ही उसके दोस्त सोनू कुमार के घर से पकड़ा गया तथा पूछताछ करते हुए उसके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एसिड का बोतल बखरी स्थित कानू टोला में नाला के निकट केला के जड़ के पास से बरामद किया गया। साथ ही घटना के समय पहने हुए कपडे (पैंट, शर्ट व मोफलर), जूते एवं मोबाईल को महबूब आलम के घर से बरामद किया गया जिसे जप्त कर लिया गया।पुलिस टीम के द्वारा पकड़ाए अभियुक्त महबुब आलम से पूछताछ करते हुए उनके निशानदेही पर ही घटना करवाने में संलिप्त अभियुक्त अंजनी कुमार सिंह पे०-स्व० अखिलेश्वर प्रसाद सिंह सा०-मक्खाचक, राठौर मुहल्ला थाना-बखरी जिला-बेगूसराय को उसके घर से मोबाईल के साथ पकड़ा गया। पूछताछ करने पर इनके द्वारा भी घटना में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया गया। बाद में दोनों अभियुक्तों को विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया।