
पैसे के लेन-देन को लेकर की गई थी हत्या।
बेगूसराय। 22 अप्रैल 2025
बरौनी थानान्तर्गत हरपुर ढाला के समीप वास्तु विहार के पीछे खेत में 02 व्यक्तियों का शव पाये जाने के मामलें में पुलिस टीम ने 24 घंटे के अन्दर घटना का उद्भेदन करते हुए घटना में संलिप्त 01 अपराधकर्मी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से 02 लोहे का हथौड़ा, 02 मोबाईल, 02 मोटरसाईकिल एवं 01 बैग जिसमें खून लगा बेडसीट, गमछा, तकिया भी बरामद किया। एस पी मनीष कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि बरौनी थानान्तर्गत 21 अप्रैल को हरपुर ढाला के समीप वास्तु विहार के पीछे खेत में अमन कुमार व चमन कुमार दोनों पे०-विपिन कुमार चौधरी सा०-दादपुर थाना-भगवानपुर (तियाय) जिला-बेगूसराय की हत्या कर एक पॉलीथीन सीट में बाँधकर फेंक दिया गया था। जिस संबंध में मृतक के परिजन के द्वारा दिये गये आवेदन पर बरौनी थाना में कांड दर्ज कराया गया था। एसपी बेगूसराय के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-02, बेगूसराय, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तेघड़ा तेघड़ा एवं बरौनी थाने की पुलिस टीम व जिला आसूचना ईकाइ बेगूसराय के द्वारा तकनीकी अनुसंधान व सूचना/आसूचना संकलन करते हुए घटना में संलिप्त अभियुक्त विवेक कुमार पे०-हर्ष चौधरी सा०-दादपुर थाना-भगवानपुर (तियाय) जिला-बेगूसराय, जिसका वर्तमान पता-चाणक्य नगर वार्ड नं0-38 थाना-नगर जिला-बेगूसराय को उसके घर से पकड़ लिया। पुलिस टीम के द्वारा पूछताछ करने पर बताया गया की अमन कुमार व चमन कुमार दोनों पे०-विपिन कुमार चौधरी सा०-दादपुर गांजा सहित अन्य नशीली पदार्थ को लेकर हमेशा पैसे के लेन-देन को लेकर तंग करते हुए पैसा मांगते रहता था उसी कारण दिनांक-20.04.25 को दिन में जब अमन कुमार व चमन कुमार मोटरसाईकिल से इनके तिलरथ स्थित फार्म हाउस (डेरा) पर पहुँचे थे तो योजना अनुसार जब अमन कुमार कुछ सामान लाने के लिए डेरा से दुकान पर गये तो उसी दौरान उसके छोटे भाई चमन कुमार के सिर पर हथौड़ा से वार कर मार दिये तथा थोड़ी देर बाद जब बड़ा भाई अमन कुमार पहुँचा तो उसे भी मौका देखकर एक दूसरे हथौड़ा से वार कर मार दिये तथा दोनो भाईयों के शव को प्लास्टिक में बाँधकर छिपाने के उद्देश्य से रात्रि में करीब 02:30-03:00 बजे में मोटरसाईकिल से ले जाकर हरपुर ढाला के समीप वास्तु विहार के पीछे खेत में फेक दिया एवं इनके मोटरसाईकिल को सिंघौल थानान्तर्गत महादपुर के पास छोड़ दिया, करीब 500 मीटर आगे खेत में जाकर मृतक का मोबाईल व नगर थाना अन्तर्गत जेल गेट निकट कचड़ा वाले स्थान पर 01 बैग में खून लगा हुआ बेडसीट, गमछा, तकिया व अन्य सामान को बैग में भरकर फेक दिया। बाद में पुलिस टीम के द्वारा इनके निशानदेही पर तिलस्थ स्थित फार्महाउस से घटना में प्रयुक्त 02 लोहे का हथौड़ा, अभियुक्त का 01 मोटरसाईकिल (जिसपर खून लगा हुआ) एवं सिंघौल थाना क्षेत्र से मृतक का 01 मोटरसाईकिल, खेत से मृतक का 02 मोबाईल एवं नगर थाना अन्तर्गत जेल गेट निकट कचड़ा वाले स्थान से 01 बैग जिसमे खून लगा हुआ बेडसीट, गमछा, तकिया व अन्य सामान बरामद किया गया। पकड़ाये अभियुक्त विवेक कुमार को गिरफ्तार करते हुए विधि-सम्मत आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।