गया में रोड शो और जनसभा, बक्सर थर्मल पावर से लेकर औंटा-सिमरिया पुल तक कई परियोजनाओं का लोकार्पण; अमृत भारत और बौद्ध सर्किट ट्रेन को भी दिखाई हरी झंडी
गया जी। 22 अगस्त 2025
शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार के दौरे पर रहे। उनका पहला पड़ाव गया जी रहा, जहाँ प्रधानमंत्री ने 12 हजार करोड़ से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास, लोकार्पण और उद्घाटन किया। इस दौरान रोड शो और विशाल जनसभा का आयोजन हुआ, जिसमें लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के साथ बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा, लोजपा(रा) प्रमुख चिराग पासवान, सूक्ष्म एवं लघु उद्योग मंत्री जीतन राम मांझी, नित्यानंद राय, सतीश चंद्र दुबे, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह समेत बड़ी संख्या में सांसद, विधायक और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास: प्रधानमंत्री मोदी ने लगभग ₹12,000 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इनमें प्रमुख हैं –बक्सर में 660 मेगावाट क्षमता का थर्मल पावर प्लांट (पहली यूनिट), मुजफ्फरपुर में होमी भाभा कैंसर अस्पताल व रिसर्च सेंटर, बख्तियारपुर से मोकामा तक NH-31 पर 4-लेन सड़क, बिक्रमगंज से डुमरांव तक दो-लेन सड़क का सुधार, नमामि गंगे योजना अंतर्गत मुंगेर में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP), औरंगाबाद, बोधगया व जहानाबाद में जलापूर्ति परियोजनाएँ

रेल परियोजनाएँ: गया-नई दिल्ली “अमृत भारत एक्सप्रेस” ट्रेन का शुभारंभ, वैशाली-कोडरमा “बौद्ध सर्किट ट्रेन” को हरी झंडी

आवास योजना: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 12,000 और शहरी क्षेत्रों में करीब 4,260 लाभार्थियों को नए मकानों का गृह प्रवेश कराया गया। मंच से प्रतीकात्मक चाबियाँ भी सौंपी गईं।

औंटा-सिमरिया 6-लेन पुल का उद्घाटन: गया के बाद प्रधानमंत्री मोदी बेगूसराय पहुँचे और गंगा नदी पर बने औंटा-सिमरिया 6-लेन पुल का उद्घाटन किया। यह 8.15 किलोमीटर लंबा पुल पटना-बेगूसराय के बीच आवागमन को नई मजबूती देगा।

अन्य घोषणाएँ: प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर “डेमोग्राफी मिशन” की शुरुआत की घोषणा की, जिसका उद्देश्य जनसंख्या आधारित योजनाओं की प्रभावशीलता बढ़ाना है।
नेताओं का संबोधन: कार्यक्रम की शुरुआत केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के स्वागत भाषण से हुई। इसके बाद उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों को संबोधित किया। अंत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आम जनता को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर बिहार को विकास की नई ऊँचाइयों तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।







Total views : 63124