👉 12 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास, 16 हजार परिवारों को मिला पक्का घर
👉आतंकवाद पर पीएम का वार – “पाताल में भी छिपा आतंकी बचेगा नहीं”
👉भ्रष्टाचारियों की कुर्सी जाएगी जेल के साथ : प्रधानमंत्री मोदी
👉घुसपैठ पर सख्त रुख – बिहार की डेमोग्राफी बदलने नहीं देंगे : पीएम
👉सीएम नीतीश बोले – हमारी सरकार ने सड़क, शिक्षा, बिजली और पेंशन में किया काम
👉पटना से गया और बेगूसराय अब सिर्फ सवा घंटे की दूरी : सम्राट चौधरी
गयाजी। 22 अगस्त 2025
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को गया में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार लगातार विकास का काम कर रही है। आज गया सहित बिहार को 12 हजार करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया गया है।

प्रधानमंत्री ने बताया कि विगत 11 सालों में चार करोड़ से अधिक गरीब परिवारों को पक्के घर दिए गए हैं। सिर्फ बिहार में 38 लाख परिवारों को लाभ मिला है, वहीं गया जिले में 2 लाख परिवारों को घर मिले हैं। आज ही 16,000 परिवारों को पक्के मकान दिए जा रहे हैं ताकि दीपावली और छठ जैसे त्यौहारों में उनके घरों में रौनक बनी रहे।
आतंकवाद पर सख्त संदेश: मोदी ने याद दिलाया कि बिहार की धरती से उन्होंने आतंकवाद को मिट्टी में मिलाने का संकल्प लिया था और आज वह संकल्प पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान लगातार मिसाइल और drone भेजता रहा लेकिन भारत ने उन्हें हवा में ही तिनके की तरह बिखेर दिया। “ऑपरेशन सिंदूर” का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि अब कोई भी आतंकवादी पाताल में भी छिपा होगा तो भारत की मिसाइल वहां जाकर उसका खात्मा करेगी।
“लालटेन राज” पर हमला: प्रधानमंत्री ने कहा कि कभी बिहार लाल आतंकवाद और अंधकार में डूबा रहता था। लालटेन राज में योजनाओं को लटकाकर पैसे कमाए जाते थे, गरीबों और सम्मान की कोई चिंता नहीं थी। उन्होंने कहा कि आज एनडीए सरकार के समय सीमा के भीतर विकास कार्य हो रहे हैं और बिहार के युवाओं को अब अपने ही राज्य में रोजगार व सम्मान मिलेगा।
रोजगार योजना की घोषणा: पीएम ने कहा कि 15 अगस्त को केंद्र सरकार ने विकसित भारत रोजगार योजना लागू करने की घोषणा की है। इसके तहत निजी क्षेत्र में नौकरी करने वाले युवाओं को सरकार 15,000 रुपये की सहायता देगी और कंपनियों को भी सहयोग मिलेगा।
भ्रष्टाचार व घुसपैठियों पर वार: प्रधानमंत्री ने सख्त लहजे में कहा कि अब यदि कोई मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री या मंत्री भ्रष्टाचार में जेल जाएगा तो उसकी कुर्सी भी जाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि पहले कुछ लोग जेल में रहते हुए भी सत्ता का सुख भोगते थे।
घुसपैठियों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कई क्षेत्रों की डेमोग्राफी बदल रही है, लेकिन हमारी सरकार इसे रोकने के लिए जल्द मिशन शुरू करेगी। जबकि कांग्रेस और राजद बिहार को घुसपैठियों के हवाले करना चाहते हैं।
नीतीश कुमार और सम्राट चौधरी का संबोधन: कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पिछली सरकार ने यहां कोई काम नहीं किया था। हमारी सरकार ने सड़क, स्वास्थ्य, बिजली, शिक्षा और पेंशन योजनाओं पर खास काम किया है। उन्होंने कहा कि पेंशन राशि बढ़ाई गई और बिजली मुफ्त की गई। वहीं बिहार उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में एनडीए सरकार ने सवा लाख करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया है। आज पटना से गया और बेगूसराय की दूरी महज सवा घंटे की रह गई है।







Total views : 63026