बेगूसराय। 12 दिसम्बर 2025। नेशनल पॉजिटिव न्यूज़
मुफसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत पसपुरा–पानगाछी रोड पर हुई डकैती की घटना का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा कर लिया है। जिला आसूचना इकाई, बेगूसराय एवं मुफसिल थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में इस मामले में शामिल तीन अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है तथा डकैती में छीना गया एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
डकैती मामले में दर्ज हुआ था कांड: पुलिस के अनुसार, मुफसिल थाना क्षेत्र में 5 दिसंबर 2025 को पसपुरा–पानगाछी रोड के पास एक व्यक्ति से डकैती की घटना हुई थी। पीड़ित के आवेदन के आधार पर मुफसिल थाना कांड संख्या 362/25 दिनांक 6 दिसंबर 2025 को भारतीय न्याय संहिता की धारा 310(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
तकनीकी अनुसंधान से अपराधियों तक पहुंची पुलिस: पुलिस अधीक्षक बेगूसराय के निर्देश पर सदर-01 के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आनंद कुमार पांडेय के नेतृत्व में जिला आसूचना इकाई, मुफसिल थाना पुलिस, चीता बल एवं सशस्त्र बल द्वारा सूचना संकलन और तकनीकी अनुसंधान किया गया। इसके आधार पर पुलिस ने मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदीरी लवहरचक निवासी मोनू कुमार एवं दिलखुश कुमार उर्फ भोला को उनके घर से गिरफ्तार किया।
निशानदेही पर तीसरा आरोपी भी पकड़ा गया: पकड़े गए दोनों आरोपियों की निशानदेही पर उनके एक अन्य सहयोगी सोनू आलम को नगर थाना क्षेत्र के हरिनाथ नगर स्थित एक मोबाइल दुकान से गिरफ्तार किया गया। इसी दौरान डकैती में छीना गया मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया, जिसे विधिवत जब्त किया गया है।
अन्य आरोपियों की तलाश जारी: पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर डकैती की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। मामले में शामिल अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है और विधि-सम्मत कार्रवाई जारी है।
— नेशनल पॉजिटिव न्यूज़







Total views : 63019