
डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल हर्रख बेगूसराय में अभिभावकों को किया गया सम्मानित
बेगूसराय। 24 अप्रैल 2025
डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल हरर्ख बेगूसराय में उन अभिभावकों को सम्मानित किया गया जिनके बच्चे अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन कर कक्षा नर्सरी से पाँचवी में अधिक अंक हासिल कर अपने माता-पिता का मान बढ़ाया। साथ ही विद्यालय में पठन पाठन के दरमियान किए गए परिश्रम को उजागर किया। विद्यालय की प्राचार्या सविता ने अभिभावकों को सम्मानित करते हुए कहा कि अभिभावकों को सम्मानित करते हुए बड़ा हर्ष हो रहा है।

हम ऐसे हीरे तराशते है जो अपनी प्रकाश से सबको प्रकाशित करते हैं। इस सम्मान समारोह में घोषणा ज्योति द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। मौके पर प्राचार्या ने कहा कि हम इस ज्योति की भांति अपने परिश्रम को उन्नति कर शिखर तक पहुंचाएंगे तथा परिश्रम की ज्योति जलाते रहेंगे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बेगूसराय के राजेन्द्र प्रसाद सिंह (सेवानिवृत्त बी.पी हाई स्कूल), डॉ. गणेश शंकर प्रसाद सिंह (सेवानिवृत्त सदर अस्पताल), मानसी सिंह (एसओएस बेगूसराय), उमानंद चौधरी (बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ) तथा सुनीता उपस्थित थे।

प्राचार्या ने सभी का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए स्वागत किया। मुख्य अतिथि के साथ अभिभावकों का स्वागत विद्यार्थियों के नृत्य से किया गया। विद्यालय में उत्तम अंक हासिल करने वाले छात्रों में से उत्कर्ष, अपूर्वा, आनंद सहित 15 छात्र-छात्रा शामिल थे जिसने 100 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की तथा 100 प्रतिशत अंक हासिल कर विभाग की गरिमा बढ़ाई। वहीं हर्षिता, राजवीर तथा प्रणय ने एंकरिंग कर अपनी प्रतिभा की पहचान कराई।प्राचार्या इन सभी के अभिभावकों को सम्मानित करते हुए गौरवान्वित हो रही थी साथ ही अपने जोशीले शब्दों से इनका उत्साह बढ़ाते हुए अपने आशीर्वचनों से अभिभूत कर रही थी। कार्यक्रम का समापन विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षिका अल्पना बोस ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि यह समारोह विद्यालय में हर वर्ष दो बार मनाया जाता है। कार्यक्रम के अंत में फिजिकल एजुकेशन टीचर किरण सिंह ने भी बच्चों और अभिभावकों के बीच अपनी बात रखी।