
श्रम संसाधन विभाग पटना के तत्वावधान में जिला नियोजनालय, बेगूसराय द्वारा जिला स्तरीय एक दिवसीय नियोजन-सह-व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन।
बेगूसराय। 21 जनवरी 2025
21 जनवरी मंगलवार को श्रम संसाधन विभाग, बिहार पटना के तत्वावधान में जिला नियोजनालय, बेगूसराय के द्वारा जिला स्तरीय एक दिवसीय नियोजन-सह-व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया। मेला का उद्घाटन बेगूसराय विधायक कुन्दन कुमार, उप निदेशक नियोजन, आशीष आनंद, सहायक निदेशक (नियोजन) नितिश कुमार सिंन्हा, जिला नियोजन पदाधिकारी राणा अमितेष, प्राचार्य आईटीआई सतीशचन्द्र वियोगी और श्रम अधीक्षक दुर्गा शंकर प्रसाद के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

नियोजन मेला में कुल 23 नियोजकों ने भाग लिया। मेला में हजारों की संख्या में अभ्यर्थी उपस्थित थे। विभिन्न नियोजकों के द्वारा कुल 1117 अभ्यर्थियों का बायोडाटा प्राप्त कर कुल 542 अभ्यर्थियों का रोजगार के लिए चयन किया गया। मेला में उपस्थित पदाधिकारियों के द्वारा अभ्यर्थियों का नियोजन और कौशल विकास हेतु मार्गदर्शन दिया गया। मेला में विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा स्टॉल लगाये गये थे जिसके माध्यम से उक्त विभाग द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। मौके पर राहुल कुमार, जेएसए बिनय कुमार, प्रधान लिपिक पंकज कुमार, कुन्दन कुमार, रंजय सिह देव, सतिश कुमार पटेल, रामप्रीत दास, एवं कार्यालय के सभी कर्मी आदि उपस्थित थे।