
बेगूसराय। 18 मार्च, 2025
जिला नियोजनालय, बेगूसराय के अनुसार काॅरपोरेट कार्य मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री इन्टर्नशिप योजना की शुरूआत की गई है। जिसका लक्ष्य भारत की शीर्ष कम्पनीयों में युवाओं को इन्टर्नशिप करने का अवसर प्रदान करना है। इसमें युवाओं को उधोग/व्यवसाय/सेवाओं के विभिन्न क्षेत्रो में बहुमूल्य कौशल और कार्य अनुभव प्राप्त करने का लाभ मिलेगा। इस योजना का उद्धेश्य अगले पांच वर्षो में 1 करोड़ युवाओं को इन्टर्नशिप कराना है।
प्रधानमंत्री इन्टर्नशिप योजंना के लिए आवेदन करने हेतु वांछित योग्यता :-– आप एक भारतीय नागरिक हो।- आपकी उम्र 21-24 वर्ष हो।- आप पूर्णकालिक रूप से न किसी नौकरी में हो न ही शिक्षा ग्रहण कर रहे हो।- आप वरिष्ठ माध्यमिक परीक्षा या समकक्ष, उच्च माध्यमिक परीक्षा या समकक्ष, या आपके पास औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान ( आईटीआई) का प्रमाण-पत्र हो, या आपके पास किसी पाॅलिटेक्निक संस्थान से डिप्लोमा का प्रमाण-पत्र हो, या आप बीए, बीएससी, बीकॉम, बीसीए, बीबीए, बीफार्म इत्यादि किसी भी एक संकाय से डिग्री का धारण करते हो।
इन्टर्नशिप से संबंधित विशेष जानकारी:- इन्टर्नशिप की कुल अवधि 12 महिनों की होगी।- प्रत्यके माह 5,000/- रू0 इन्टर्न को सहायता राशि दी जाएगी।- इंटर्न द्वारा इन्टर्नशिप स्थल पर योगदान देने के समय आकस्मिक व्यय हेतु उन्हें 6,000/- रूपए एकमुस्त अनुदान दिया जाएगा।- प्रशिक्षण लागत का वहन कम्पनी द्वारा किया जायेगा।- प्रत्येक इंटर्न का जीवन बीमा कवरेज प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अन्तर्गत किया जाएगा जिसके प्रिमियम की राशि का भुगतान सरकार द्वारा की जाएगी।
इस योजना अंतर्गत आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 है।अधिक जानकारी काॅरपोरेट कार्य मंत्रालय द्वारा विकसित वेबसाईट www.pminternship.mca.gov.in पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते है।