
हर घर तिरंगा अभियान के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना का आयोजन, स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और आदर्शों को आत्मसात करने पर जोर
बेगूसराय। 14 अगस्त 2025
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय से संबद्ध जी.डी. कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के तत्वावधान में “राष्ट्रीय आंदोलन के आदर्शों की प्रासंगिकता” विषय पर एक ऑनलाइन व्याख्यान का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत आयोजित किया गया था।
मुख्य वक्ता डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय आंदोलन के आदर्श आज भी समाज के लिए उतने ही प्रासंगिक हैं, जितने स्वतंत्रता संग्राम के समय थे। उन्होंने जोर देकर कहा कि इन आदर्शों को आत्मसात करके ही हम राष्ट्र को सर्वोच्च शिखर पर ले जा सकते हैं। स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए उन्होंने कहा कि ये आदर्श हमें एकजुट करते हैं और राष्ट्रीय एकता को सुदृढ़ बनाते हैं।
कार्यक्रम पदाधिकारी सह सेहत केंद्र की नोडल ऑफिसर डॉ. सहर अफरोज ने कहा कि ऐसे आयोजनों से हमें अपने वतन के शहीदों को नमन करने और उनके बलिदान को याद करने का अवसर मिलता है। वहीं कार्यक्रम पदाधिकारी सहायक प्रोफेसर दिनेश कुमार ने कहा कि ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को अपनी गौरवशाली विरासत से परिचित कराना और सभी समुदायों को तिरंगे के नीचे एकजुट करना है।
कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन स्वयंसेवक सुमित कुमार ने किया। ऑनलाइन वेबिनार में सुमित कुमार, प्रशांत, प्रेम, महिमा, ऋतिका, फलक, राजन गुप्ता, अभिनव, नवीन, नयनसी, विक्रम राठौड़ सहित कई स्वयंसेवक शामिल हुए।