नेशनल पॉजिटिव न्यूज़ | गांधी आश्रम, भितिहरवा, पश्चिम चंपारण दिनांक 20 नवंबर 2025
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद जन सुराज संस्थापक प्रशांत किशोर ने भितिहरवा गांधी आश्रम में एक दिन के प्रायश्चित मौन व्रत पर बैठे। उन्होंने सुबह आश्रम पहुँचकर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए और नमन किया। इसके बाद निर्धारित स्थल पर बैठकर मौन व्रत की शुरुआत की, जो शुक्रवार सुबह 11 बजे तक चलेगा। मौन अवधि समाप्त होने के बाद वे मीडिया और आम लोगों से संवाद करेंगे। चूँकि प्रशांत किशोर मौन व्रत पर हैं, इसलिए प्रेस को पार्टी की ओर से जन सुराज के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने संबोधित किया।

मनोज भारती का बयान: मनोज भारती ने इस मौन व्रत पर कहा कि “यह 3 वर्षों के कार्य का आत्ममंथन और प्रायश्चित है” उनके अनुसार, जन सुराज पिछले तीन वर्षों में जनता तक अपनी बात उतनी स्पष्टता से नहीं पहुँचा सकी, जितनी अपेक्षित थी।उन्होंने कहा—“हमने शिक्षा, रोजगार और पलायन रोकने की दिशा में गंभीर प्रयास शुरू किए थे, लेकिन उन्हें जनता के बीच मजबूती से नहीं रख पाए। यह हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। आज का मौन व्रत उन्हीं कमियों का प्रायश्चित और संकल्प है कि आगे हम और बेहतर तरीके से जनता तक पहुँचेंगे।” मनोज भारती ने स्पष्ट किया कि जन सुराज का लक्ष्य परिवर्तन था और आगे भी रहेगा। चुनाव में अपेक्षित सफलता न मिलने के बावजूद पार्टी अब भी जनता के मुद्दों पर सक्रिय रहेगी।
“जन सुराज फिर से जनता के बीच जाएगा” : मनोज भारती ने कहा कि पार्टी आने वाले दिनों में एक नए संकल्प के साथ बिहार के गांव-गांव में जाएगी।“हम जनता से यह वादा करते हैं कि सत्ता में बैठे लोग जो भी करें, हम जनता की उम्मीदों और अधिकारों की रक्षा के लिए मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाते रहेंगे,” । उन्होंने कहा कि जन सुराज का संघर्ष अभी समाप्त नहीं हुआ है। पार्टी आगे भी बिहार के विकास, सुशासन और युवाओं के भविष्य से जुड़े मुद्दों को मजबूती से उठाती रहेगी।
PK का मौन व्रत: आत्ममंथन और नई शुरुआत का संकेत : प्रशांत किशोर का यह मौन उपवास न सिर्फ चुनावी नतीजों पर प्रतिक्रिया है, बल्कि जन सुराज आंदोलन की दिशा और रणनीति को फिर से परिभाषित करने का प्रयास भी माना जा रहा है। पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक भी आज भितिहरवा गांधी आश्रम में मौजूद रहे और PK के मौन व्रत के दौरान शांति और अनुशासन बनाए रखा।







Total views : 63026