
अंतरा सबकुटेनियस के लगने से अगले 3 माह के लिए गर्भधारण से मुक्ति। यह एक हार्मोनल गर्भ निरोधक इंजेक्शन है। इसका एक डोज़ 3 महीने तक अनचाहे गर्भ से सुरक्षा प्रदान करता है। इसे त्वचा में दिया जाता है। इस सुई को बंद करने के बाद पुनः गर्भधारण आसानी से संभव है।
बेगूसराय। 21 जुलाई 2025
जिला स्वास्थ्य समिति बेगूसराय के सभागार में 21 जुलाई को जिले के चिन्हित प्रखंडों एवं स्वास्थ्य संस्थानों के चिकित्सकों को नये गर्भनिरोधक अंतरा सबकुटेनियस (MPA–SC) पर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण को डा. ऐश्वर्या भव्या एवं डॉ. भारती शर्मा ने फैसिलिटेट किया।जिला अस्पताल बेगूसराय से शुरू हुआ नये गर्भनिरोधक साधन अंतरा सबकुटेनियस की सेवा जिला स्तर पर पहली बार इसका इंजेक्सन डॉ. भारती शर्मा के द्वारा लाभार्थी को दिया गया। राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार के द्वारा MPA –SC गर्भ निरोधक साधन के लिए जिला अस्पताल बेगूसराय, अनुमंडलीय अस्पताल तेघड़ा, UPHC शोकहारा, स्वास्थ्य उपकेंद्र बाढ़ो दक्षिणी, एवं बरौनी-1 का चयन किया गया है।कार्यक्रम के उदघाटन के मौके पर सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार ने कहा कि नया गर्भ निरोधक अंतरा सबकुटेनियस (MPA–SC) एक आधुनिक और सुरक्षित अस्थाई गर्भनिरोधक साधन है जिसे लगाना बहुत ही आसान है और इसे लेने मे लाभार्थी को कोई तकलीफ भी नहीं होती । अंतरा सबकुटेनियस के लगने से अगले 3 माह के लिए गर्भधारण से मुक्ति और वह भी बहुत ही सरल तरीके से होता है, यह गर्भ निरोधक स्तनपान के दौरान भी महिलाओं के लिए सुरक्षित है। यह एक हार्मोनल गर्भ निरोधक इंजेक्शन है। इसका एक डोज़ 3 महीने तक अनचाहे गर्भ से सुरक्षा प्रदान करता है। इसे त्वचा में दिया जाता है। इस सुई को बंद करने के बाद पुनः गर्भधारण आसानी से संभव है। नये गर्भनिरोधक अंतरा सबकुटेनियस के सफल उदघाटन हेतु सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार ने जिला जिला स्तरीय प्रशिक्षक डॉ. भारती शर्मा, डॉ. ऐश्वर्या भव्या एवं पीएसआई इंडिया को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के मौके पर जिला कार्यक्रम प्रबन्धक नसीम रजी ने अंतरा सबकुटेनियस कि सेवा प्रदान करने में जिले को नंबर एक पर लाने हेतु प्रेरित किया एवं साथ ही उन्होने बताया कि अभी परिवार नियोजन पखवाड़ा भी चल रहा है और अभी माहौल भी अनुकूल है, सभी आशा कार्यकर्ता एवं एएनएम कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है।यह प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला स्वास्थ्य समिति के द्वारा आयोजित किया गया जिसमें आशा सेल से कुणाल कुमार एवं जिला सामुदायिक उत्प्रेरक ऋषिकेश कुमार ने अपना भरपूर सहयोग दिया। कार्यक्रम के मौके पर बोलते हुए DCM ऋषिकेश कुमार ने बताया कि अगले चरण मे अंतरा सबकुटेनियस का प्रशिक्षण सभी संबन्धित सीएचओ एवं एएनएम को भी दिया जाएगा और इसकी सेवा सभी चिन्हित स्वास्थ्य संस्थानों में दी जाएगी।