बेगूसराय। 13 दिसम्बर 2025। नेशनल पॉजिटिव न्यूज़
रंग संस्था ‘द प्लेयर्स एक्ट’ द्वारा संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से आयोजित चतुर्थ राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव ‘रंग उत्सव’ के दूसरे दिन दिनकर कला भवन में रंग दूत, सीधी (मध्य प्रदेश) की नाट्य प्रस्तुति ‘कैकेई’ का प्रभावशाली मंचन किया गया। नाटक का लेखन एवं निर्देशन युवा अभिनेता-निर्देशक प्रसन्न सोनी ने किया।

कैकेई को नए दृष्टिकोण से देखने का प्रयास: रामायण की चर्चित पात्र कैकेई पर आधारित इस नाटक में निर्देशक ने पारंपरिक दृष्टिकोण से हटकर कैकेई के चरित्र को मानवीय संवेदनाओं के साथ प्रस्तुत किया। नाटक यह संदेश देता है कि कैकेई केवल दोषी नहीं, बल्कि परिस्थितियों, कर्तव्य और वंश-रक्षा के बीच संघर्ष करती एक नारी थी। इसके माध्यम से दर्शकों को सोचने और आत्ममंथन के लिए विवश किया गया।
अभिनय, संगीत और मंच सज्जा ने मोहा मन: सधे संवाद, सशक्त अभिनय, कर्णप्रिय संगीत, प्रभावी प्रकाश परिकल्पना और मंच सज्जा ने पूरे नाटक को जीवंत बना दिया। दर्शक पूरे मंचन के दौरान भावनाओं के भंवर में डूबते-उतराते रहे और कलाकारों की प्रस्तुति की मुक्त कंठ से सराहना की।

कलाकारों और तकनीकी टीम की सशक्त भूमिका: कैकेई की भूमिका में भारती शर्मा सोनी, मंथरा में साक्षी शुक्ला, दशरथ में प्रसन्न सोनी, बाल राम में आयन सोनी, भरत में अनंत मिश्रा, अश्वपति में सुनील कुमार रावत, बाल्मीकि में कुलदीप सोनी और सूत्रधार रवित मिश्र ने प्रभावशाली अभिनय किया।संगीत निर्देशन डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, प्रकाश परिकल्पना लोकेंद्र सिंह, कॉस्ट्यूम भारती शर्मा सोनी, प्रॉपर्टी सुनील कुमार रावत, सेट प्रसन्न सोनी तथा एनिमेशन रोशन अवधिया, अनंत मिश्रा और कुलदीप सोनी का रहा।
अतिथियों ने की सांस्कृतिक पहल की सराहना: कार्यक्रम का उद्घाटन जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी श्याम कुमार साहनी, डॉ. अमित रौशन, गणेश गौरव, अमिय कश्यप, डॉ. राहुल कुमार, दिलीप कुमार सिन्हा, विश्वरंजन कुमार सिंह राजू एवं संस्था अध्यक्ष समीर शेखर द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। अतिथियों ने रंग उत्सव को सांस्कृतिक जड़ों को मजबूत करने वाला महत्वपूर्ण आयोजन बताया।
निर्देशक को मिला सम्मान: नाट्य मंचन के उपरांत निर्देशक प्रसन्न सोनी को उपमहापौर अनीता राय, कला एवं संस्कृति पदाधिकारी श्याम कुमार साहनी तथा समाजसेवी विश्व रंजन कुमार सिंह राजू द्वारा अंगवस्त्र, पुष्प गुच्छ और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन युवा कवि एवं अभिनेता दीपक कुमार ने किया।






Total views : 63010