बेगूसराय |13 दिसंबर 2025।नेशनल पॉजिटिव न्यूज़
जी.डी. कॉलेज में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन स्वास्थ्य जागरूकता और मानवीय सेवा को केंद्र में रखते हुए रक्त समूह जाँच एवं रक्तदान की महत्ता पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह आयोजन जयमंगला वाहिनी परिवार के तत्वावधान में संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में एनएसएस स्वयंसेवकों, छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने सक्रिय भागीदारी की। कार्यक्रम ने युवाओं में सेवा, सहयोग और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को और सशक्त किया।
रक्त समूह जाँच शिविर का आयोजन : कार्यक्रम की शुरुआत एनएसएस यूनिट-एक की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. सहर अफ़रोज़ द्वारा चौथे दिन की रूपरेखा प्रस्तुत करने से हुई। इसके बाद ब्लड ग्रुप जाँच शिविर लगाया गया, जिसमें स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक अपने रक्त समूह की जाँच करवाई। इस दौरान उन्हें रक्त समूह की पहचान, उसकी उपयोगिता और आपातकालीन परिस्थितियों में इसके महत्व की जानकारी दी गई। कई विद्यार्थियों ने पहली बार अपना रक्त समूह जाना।
रक्तदान की महत्ता पर जागरूकता सत्र: दूसरे सत्र में यूनिट-दो के कार्यक्रम पदाधिकारी दिनेश कुमार ने कहा कि रक्त का कोई कृत्रिम विकल्प नहीं है और मानव द्वारा दान किया गया रक्त ही जीवन बचा सकता है। सड़क दुर्घटनाओं, ऑपरेशन, प्रसव और थैलेसीमिया जैसे रोगों में रक्त की निरंतर आवश्यकता रहती है। स्वयंसेवक सुमित कुमार ने “मैं नहीं, आप” के एनएसएस मंत्र को रक्तदान से जोड़ते हुए भ्रांतियों को दूर किया और बताया कि वैज्ञानिक तरीके से किया गया रक्तदान पूरी तरह सुरक्षित है। महिलाओं द्वारा वर्ष में तीन बार और पुरुषों द्वारा चार बार रक्तदान किया जा सकता है।
युवाओं से आगे आने की अपील: जयमंगला वाहिनी परिवार के प्रतिनिधि अमन कुमार ने युवाओं से रक्तदान जैसे कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेने और दूसरों को प्रेरित करने की अपील की। कार्यक्रम में राजन, सुमित कुमार, अजित कुमार, सूरज, लक्की, खुशी, विक्रम राठौड़, नीतीश कुमार, प्रिंस केशरी, उज्ज्वल, मनीषा कुमारी, कोमल, फलक, याशमीन, सफक इरशाद, शुभ्रा लक्ष्मी, कुलदीप, सचिन, गुलशन, नवीन, मिथलेश, विवेक सहित अनेक स्वयंसेवक उपस्थित रहे।






Total views : 63010