
इंटर में सभी छात्रों के नामांकन की गारंटी, दिनकर विश्वविद्यालय की स्थापना और शैक्षणिक ढांचे में सुधार की मांग
बेगूसराय, 11 अगस्त 2025।
ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) ने घोषणा की है कि 13 अगस्त को बेगूसराय जिला समाहरणालय पर जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा। संगठन की प्रमुख मांग है कि इंटर में आवेदन करने वाले सभी छात्रों के नामांकन की गारंटी सुनिश्चित की जाए, ताकि कोई भी छात्र उच्च शिक्षा से वंचित न रह जाए।
राष्ट्रीय सचिव अमीन हमजा ने कहा कि सीटों की सीमित संख्या के कारण हर साल लाखों बच्चे नामांकन से वंचित रह जाते हैं, जो उनके मौलिक अधिकार का हनन है। प्रदर्शन के दौरान एसआईआर में व्याप्त गड़बड़ियों पर रोक, बेगूसराय में दिनकर विश्वविद्यालय की स्थापना, बाढ़ पीड़ितों को राहत, और सभी मिडिल व हाई स्कूलों में इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी को दूर करने जैसी मांगें उठाई जाएंगी।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एआईएसएफ गांव-गांव में छात्रों से संपर्क कर रहा है। इसी क्रम में नींगा पंचायत के उत्क्रमित हाई स्कूल में यूनिट सम्मेलन संपन्न हुआ, जिसमें मो. शादाब को अध्यक्ष, सबरीन नाज को उपाध्यक्ष, साहिल कुमार को सचिव और प्रतिमा कुमारी को सह सचिव चुना गया।
जिला अध्यक्ष अमरेश कुमार और राष्ट्रीय परिषद सदस्य कैसर रेहान ने कहा कि जनप्रतिनिधियों को छात्र-नौजवानों की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है, जिसके कारण सभी पात्रताओं के बावजूद बेगूसराय में दिनकर विश्वविद्यालय की स्थापना आज तक नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि स्कूल और कॉलेजों की स्थिति दयनीय है और शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी है।