
पूसा। 17 अप्रैल 2025
ग्रामीण कृषि मौसम सेवा, डा०आर०पी०सी०ए०यू०, पूसा, समस्तीपुर एवं भारत मौसम विज्ञान विभाग के सहयोग से जारी 18-22 अप्रैल, 2025 तक के मौसम पूर्वानुमान के अनुसारः-
👉 पुर्वानुमान की अवधि में अगले दो दिनों तक उत्तर बिहार के जिलों में आसमान में हल्के से मध्यम बादल देखें जा सकते है। जिसके कारण 18-19 अप्रैल को गरज के साथ बारिश, बिजली गिरने और धूल भरी आँधी की संभावना है। साथ ही तेज सतही हवाएँ चलने की भी सम्भावना है।
👉 दो दिनों के बाद यानी 18-19 अप्रैल के बाद मौसम शुष्क रहने की सम्भावना है।
👉 इस अवधि में अधिकतम तापमान 34 से 38 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। न्यूनतम तापमान 22 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकती है।
👉 पूर्वानुमानित अवधि में औसतन 15 से 20 कि०मी० प्रति घंटा की रफ्तार से पुरवा हवा चलने की सम्भावना है।
समसामयिक सुझाव:-
👉 अगले दो दिनों तक बारिश की सम्भावना को देखते हुए किसान भाई गेहूं की कटाई, मडाई सावधानी पूर्वक करे तथा अगर किसान भाई अपने सब्जी वाले खेतों में या किसी अन्य खड़ी फसलों में कीटनाशक का छिडकाव करना चाहते है वैसे किसान अभी एक-दो दिनों तक वर्षों की सम्भावना को देखते हुए स्थगित कर दें या वर्षा न होने की स्थिति में ही करें।