पटना / दिल्ली। दिनांक: 17 दिसंबर 2025। नेशनल पॉजिटिव न्यूज़
दिल्ली। बिहार के खेल क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि सामने आई है। केंद्रीय खेल एवं युवा मामले मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने बिहार में तलवारबाजी (फेंसिंग) के लिए ओलंपिक ट्रेनिंग सेंटर खोलने को लेकर अपनी मौखिक सहमति दे दी है। यह सहमति बिहार की खेल मंत्री सुश्री श्रेयसी सिंह के प्रस्ताव पर दी गई।
दिल्ली में हुई अहम मुलाकात: बिहार की खेल मंत्री सुश्री श्रेयसी सिंह ने दिल्ली में केंद्रीय खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया एवं राज्य मंत्री श्रीमती रक्षा एन. खडसे से उनके आवास पर मुलाकात की। इस अवसर पर बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री रवीन्द्रण शंकरण, उप निदेशक हिमांशु सिंह तथा राज्य के दो खेल सलाहकार भी उपस्थित रहे।
बिहार की खेल उपलब्धियों की हुई सराहना: मुलाकात के दौरान श्रेयसी सिंह ने बिहार में खेलों के सुदृढ़ीकरण, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उभरती पहचान और खिलाड़ियों की उपलब्धियों को लेकर राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। डॉ. मनसुख मंडाविया ने इन प्रयासों की सराहना करते हुए बिहार में खेल और खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए केंद्र सरकार की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
मिशन ओलंपिक पर होगा मंथन: केंद्रीय खेल मंत्री ने जनवरी में आयोजित होने वाले ‘खेल मंथन शिविर’ में भाग लेने के लिए बिहार की खेल मंत्री, खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. बी. राजेंद्र एवं बीएसएसए के महानिदेशक को औपचारिक आमंत्रण दिया। इस शिविर में मिशन ओलंपिक के तहत देशभर में ओलंपिक ट्रेनिंग सेंटर खोलने और पदक जीतने की रणनीति पर विशेषज्ञों, खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों के साथ विचार-विमर्श होगा।
चीन स्पोर्ट्स एक्सपो में भी भागीदारी: श्रेयसी सिंह ने मई महीने में चीन में आयोजित होने वाले स्पोर्ट्स एक्सपो में भाग लेने का प्रस्ताव रखा, जिसे केंद्रीय खेल मंत्री ने तत्काल स्वीकार कर लिया। उन्होंने कहा कि केंद्र और बिहार के अधिकारियों की संयुक्त टीम इस एक्सपो में हिस्सा लेगी।
खेल संस्कृति और प्रतिभा चयन पर जोर: राज्य मंत्री रक्षा एन. खडसे ने विशेष रूप से स्कूली बच्चों में खेल संस्कृति के विकास, प्रतिभा चयन, खिलाड़ियों के स्वास्थ्य, फिटनेस और वैज्ञानिक प्रशिक्षण पद्धति पर अपने विचार साझा किए।
सांस्कृतिक सम्मान: अंत में खेल मंत्री श्रेयसी सिंह ने केंद्रीय मंत्रियों को मधुबनी पेंटिंग से सुसज्जित साड़ी, अंगवस्त्र और बोधि वृक्ष का प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।







Total views : 63403