बेगूसराय/बरौनी, 17 सितंबर 2025। नेशनल पॉजिटिव न्यूज़
हिन्दी पखवाड़ा-2025 के अवसर पर बरौनी रिफाइनरी द्वारा “कृत्रिम बुद्धिमत्ता दौर में राजभाषा हिन्दी” विषय पर वेबिनार का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित हिंदी विद्वान एवं यूनिवर्सल एम्बेसडर, बालेंदु शर्मा दाधीच मुख्य संकाय रहे।
वेबिनार का उद्घाटन : वेबिनार का उद्घाटन सत्य प्रकाश, कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख ने किया। इस मौके पर संजय रायजादा, कार्यकारी निदेशक (परियोजना एवं कोर ग्रुप), भास्कर हाजरिका, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन), बरौनी रिफाइनरी के वरिष्ठ अधिकारी और बरौनी नराकास के सदस्य भी उपस्थित रहे।
हिन्दी के प्रति प्रतिबद्धता : रिफाइनरी प्रमुख सत्य प्रकाश ने अपने संबोधन में कहा कि यह वेबिनार केवल औपचारिक आयोजन नहीं, बल्कि हिन्दी भाषा के प्रति समर्पण और प्रतिबद्धता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि हिन्दी न केवल एक भाषा है, बल्कि यह भारतवर्ष को एकसूत्र में बांधने वाला माध्यम है। साथ ही उन्होंने सभी प्रतिभागियों से वेबिनार से अधिकतम लाभ उठाने का आग्रह किया।
तकनीक और हिन्दी पर विचार: संकाय सदस्य बालेंदु शर्मा दाधीच ने अपने व्याख्यान में हिन्दी और तकनीक के नए आयामों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने उदाहरणों और प्रेजेंटेशन (PPT) के माध्यम से बताया कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता के दौर में हिन्दी किस प्रकार डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर अपनी सशक्त भूमिका निभा सकती है।






Total views : 63160