ईमानदारी और पारदर्शिता के मूल्यों को सशक्त बनाने की दिशा में सार्थक पहल
बेगूसराय/बरौनी रिफाइनरी। 3 नवंबर 2025। नेशनल पॉजिटिव न्यूज़
इंडियनऑयल की बरौनी रिफाइनरी में सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 का समापन समारोह 03 नवंबर को अधिगम एवं विकास केंद्र में संपन्न हुआ। इस अवसर पर सप्ताह के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख सत्य प्रकाश द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, रवींद्र भगत, पुलिस उपमहानिरीक्षक, समूह विकास केंद्र, मोकामा, पटना रहे। उन्होंने ईमानदारी की संस्कृति को सुदृढ़ करने हेतु ऐसे जागरूकता अभियानों के महत्व पर बल देते हुए कहा कि, “सतर्कता केवल एक सप्ताह का विषय नहीं, बल्कि एक सतत् जीवनशैली है।”
नुक्कड़ नाटकों से दी भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रेरणा
बरौनी रिफाइनरी ने “सतर्कता हमारी साझी ज़िम्मेदारी” विषय पर एक प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक श्रृंखला प्रस्तुत की।
यह नाट्य मंचन बीआर डीएवी स्कूल टाउनशिप, पॉलीटेक्निक कॉलेज बेगूसराय, रिफाइनरी टाउनशिप मार्केट, केंद्रीय विद्यालय, रिफाइनरी गेट, गोविंदपुर स्कूल और बेगूसराय रेलवे स्टेशन जैसे सार्वजनिक स्थलों पर किया गया।

कलाकारों ने गीत, संगीत और अभिनय के माध्यम से दर्शकों को भ्रष्टाचार-मुक्त समाज और सत्यनिष्ठा की दिशा में प्रेरित किया। उपस्थित नागरिकों ने भी सत्य, पारदर्शिता और जिम्मेदारी के संकल्प के साथ इस पहल का स्वागत किया।
कवि सम्मेलन ने दी चेतना और मनोरंजन का संगम
जागरूकता अभियान को रचनात्मक स्वरूप देते हुए, 1 नवंबर 2025 को रिफाइनरी टाउनशिप में एक भव्य कवि सम्मेलन आयोजित किया गया।
इसमें अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि डॉ. अर्जुन सिसोदिया और डॉ. रसिक गुप्ता, सहित प्रसिद्ध कवि प्रफुल्ल मिश्रा, संजीव मुकेश, शेफालिका झा और केशव प्रभाकर ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया।

उनकी कविताओं ने हास्य, व्यंग्य और समाजिक चेतना का ऐसा संगम प्रस्तुत किया जिसने ईमानदारी और जवाबदेही के मूल्यों को जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी।
पारदर्शिता और सत्यनिष्ठा की दिशा में प्रतिबद्ध प्रयास
बरौनी रिफाइनरी लंबे समय से अपने कार्यों में ईमानदारी, पारदर्शिता और उत्तरदायित्व की परंपरा निभाती आई है।
सतर्कता जागरूकता सप्ताह के माध्यम से संस्था ने यह संदेश दिया कि पारदर्शी और उत्तरदायी कार्य संस्कृति ही सतत विकास का आधार है।
कार्यक्रम के समापन पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 की झलकियों पर आधारित एक प्रेरक वीडियो भी प्रदर्शित किया गया।







Total views : 63124