
बेगूसराय। 19 जुलाई 2025
गणेशदत्त महाविद्यालय कर दिनकर सेमिनार में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई की प्रेस वार्ता आयोजित हुई। वार्ता में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई की विश्विद्यालय एवं जिले के तमाम महाविद्यालय से जुड़ी नई एवं पुरानी मांगों को लेकर प्रेस वार्ता की। जिला अध्यक्ष राजा कुमार ने कहा भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई लगातार छात्र हितों की तमाम मुद्दों को लेकर संघर्ष करती आ रही है। संगठन विगत कुछ महीने पहले भी विश्वद्यालय एवं महाविद्यालय की मांग को लेकर कॉलेज प्राचार्य को मांग पत्र सौंपा। लेकिन अब तक विश्विद्यालय और कॉलेज प्रशासन की ओर से कोई भी पहल देखने को नहीं मिला। नतीजा ये है कि कॉलेज में छात्र, छात्राओं की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। विश्विद्यालय और महाविद्यालय में छात्र, छात्राओं की कार्य के नाम पर लूट, खसोट की समस्या बढ़ती जा रही है। राजा कुमार ने कहा भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई विश्विद्यालय एवं महाविद्यालय के मिली भगत से छात्र, छात्राओं के साथ जो दोहरी नीति अपनाई जा रही है। अपनी मांगो को लेकर एनएसयूआई विश्विद्यालय एवं महाविद्यालय प्रशासन के खिलाफ सोमवार 21 जुलाई को रोषपूर्ण आंदोलन करने करेगा।प्रेस वार्ता में एनएसयूआई सचिव पवन कुमार, जिला उपाध्यक्ष मुरारी आदित्य, महासचिव गोपाल, आजाद चौधरी, श्याम सुंदर, प्रिंस, विक्रांत कुमार व अन्य शामिल थे।