
बेगूसराय। 22 जुलाई 2025
मंगलवार को भी भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई का अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन जारी रहा। जिसका नेतृत्व जिला अध्यक्ष राजा कुमार कर रहे है। उन्होंने बताया कि कल की भांति आज भी जीडी कॉलेज को पुरी तरीके से प्राचार्य ऑफिस सहित पूरे डिपार्टमेंट सहित कार्यालय को पूर्ण रूप से बंद करवाया गया। राजा कुमार ने कहा कि कॉलेज एवं विश्व विद्यालय की मांग को लेकर मंगलवार को एनएसयूआई छात्र संगठन के बैनर तले मानव श्रृंखला बना कर विश्विद्यालय सहित जिले के तमाम महाविद्यालय प्रशासन के खिलाफ विरोध जताने का कार्य किया गया। एनएसयूआई सचिव पवन कुमार और कॉलेज इकाई अध्यक्ष श्याम सुंदर कुमार ने कहा एनएसयूआई संगठन के द्वारा आज मानव श्रृंखला बना कर विरोध प्रदर्शन किया गया, आगे संगठन की मांग को लेकर सड़क से सदन तक विरोध किया जाएगा। मौके पर जिला उपाध्यक्ष मुरारी आदित्य और महासचिव गोपाल कुमार चौधरी ने बताया कि विश्विद्यालय एवं महाविद्यालय प्रशासन के कारण दोनों की अस्तित्व धूमिल होती जा रही है। कॉलेज में छात्र, छात्राओं का कोई कार्य नहीं हो रहा बल्कि केवल विश्व विद्यालय एवं महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के साथ दोहरी नीति का कार्य किया जाता है। जो काफी चिंता का विषय है। संगठन इसे कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। मौके पर विश्वविद्यालय छात्र नेता अमन वत्स, यूथ कांग्रेस मीडिया अंकित सिंह, श्रेय कुमारी, समीर, अंकित कुमार, प्रिंस कुमार, रोहित कुमार, सौरव कुमार, राजन, आदित्य, शुभम, इशू, सागर, बिट्टू कुमार, रघु कुमार सहित दर्जनों छात्र कार्यक्रम में उपस्थित थे।