नई दिल्ली। 4 सितम्बर 2025
मोदी सरकार ने आम जनता को बड़ी राहत देते हुए जीएसटी (GST) दरों में बड़ा बदलाव कर सकती है। 3 और 4 सितंबर को हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक में यह फैसला लिया गया। अब 12% और 28% वाले टैक्स स्लैब खत्म कर दिए गए हैं। 22 सितंबर 2025 से सिर्फ दो स्लैब रहेंगे – 5% और 18%।

क्या हो सकता है सस्ता?टैक्स फ्री (0%) – पैक्ड पनीर, छेना, रोटी, पराठा, यूएचटी दूध।
5% टैक्स – मिठाई, चॉकलेट, नमकीन, हेयर ऑयल, शैंपू, टूथब्रश, टूथपेस्ट, साबुन, साइकिल, टेबलवेयर और किचनवेयर।
18% टैक्स – सभी टीवी, एयर-कंडीशनर (पहले 28% था), छोटी कारें, छोटे ट्रक, 350 सीसी तक की बाइक।
40% टैक्स – बड़ी गाड़ियां, 350 सीसी से ऊपर की बाइक, सिगरेट और पान मसाला।
जीवन रक्षक दवाएं (कैंसर आदि) – पूरी तरह टैक्स-फ्री रहेंगी।
इलेक्ट्रिक बाइक – सिर्फ 5% टैक्स।
👉 एसी और टीवी हो सकते सस्ते: अभी एसी और बड़े स्मार्ट टीवी पर 28% जीएसटी लगता था। नई दर 18% होने से इनकी कीमत में 6-7% तक की कमी आ सकती है। यानी एक एसी या स्मार्ट टीवी पर ग्राहकों को लगभग 2,000 रुपये तक की बचत हो सकती है।
बाइक और गाड़ियों पर असर: 350 सीसी तक की बाइक पर टैक्स 28% से घटकर 18% हो गया है। ➡ अब हीरो स्प्लेंडर, होंडा शाइन, टीवीएस अपाचे, बजाज पल्सर और रॉयल एनफील्ड 350 जैसी बाइक्स पर 10-12 हजार रुपये तक की बचत होगी। 350 सीसी से ऊपर की बाइक पर अब 40% टैक्स लगेगा। इससे महंगी बाइक्स और महंगी हो सकती है।
नेताओं की प्रतिक्रिया: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि जीएसटी दरों को तर्कसंगत बनाने पर लंबे समय से काम हो रहा था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस फैसले से आम आदमी, किसान, एमएसएमई, महिलाएं और युवा सभी को फायदा होगा। वहीं केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने इसे “दिवाली का उपहार” बताया। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी इस फैसले को सर्वसम्मति से लिया गया बताया।
👉 कुल मिलाकर, नई जीएसटी प्रणाली से रोजमर्रा की चीजें और छोटे वाहन सस्ते होने की संभावना है, जबकि लग्जरी गाड़ियों और महंगी बाइक्स पर ज्यादा टैक्स देना होगा।







Total views : 63026