
मुजफ्फरपुर। 26 जुलाई 2025
महिला शिल्प कला भवन महाविद्यालय के नए प्राचार्य के रूप में डॉ. राकेश कुमार सिंह ने अपना योगदान दिया। इस अवसर पर निवर्तमान प्रभारी प्राचार्य ने बुके देकर स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए सम्मानपूर्वक उन्हें प्राचार्य के पद पर योगदान कराया। इससे पूर्व नवनियुक्त प्राचार्य डॉ. सिंह ने सर्वप्रथम महाविद्यालय की संस्थापक प्राचार्या डॉ. शांता सिन्हा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया।

डॉ. सिंह द्वारा प्राचार्य का दायित्व ग्रहण करने के पश्चात् राजकीय डिग्री कॉलेज, शिवहर के प्रभारी प्राचार्य डॉ. मो. रईस ने माला पहनाया और पुष्पगुच्छ देकर नवनियुक्त प्राचार्य का स्वागत करते हुए उन्हें बधाई देते हुए कहा की नए प्राचार्य के रूप में राकेश बाबु महाविद्यालय की परंपरा को आगे बढ़ाने के साथ-साथ प्रशासनिक और शैक्षणिक क्षेत्र में काफी अच्छा करेंगे और पूरा महाविद्यालय परिवार उनके कार्यों में पूरे मनोयोग से सहयोग करेगा। तत्पश्चात बी.आर.ए बिहार विश्वविद्यालय के उप-कुलसचिव डॉ. धीरेन्द्र कुमार सिंह ‘मधु’ ने माला पहनाकर नवनियुक्त प्राचार्य को बधाई दी और लड्डू खिलाया। इसके बाद महाविद्यालय के शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने माला पहनाकर तथा बुके देकर नवनियुक्त प्राचार्य का स्वागत और अभिनंदन किया। प्राचार्य के रूप में योगदान करने के पश्चात् डॉ. राकेश कुमार सिंह ने कहा कि कुलपति प्रो. दिनेशचन्द्र राय के कुशल और अनुभवी नेतृत्व में महाविद्यालय के सभी शिक्षको, कर्मचारियों एवं छात्राओं और अभिभावकों के सहयोग से महाविद्यालय में अध्ययन, अध्यापन का वातावरण निर्माण करते हुए इसे तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा और उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम किया जाएगा। उन्हें विश्वास है कि सबों का सहयोग मिलेगा एवं इस महाविद्यालय को बी.आर.ए बिहार विश्वविद्यालय का नंबर वन महाविद्यालय बनाने में कोई कसर छोड़ा नहीं जाएगा। नवनियुक्त प्राचार्य डॉ.सिंह ने कहा कि महाविद्यालय का चतुर्दिक विकास उनकी प्राथमिकता में है। छात्राओं की 75% उपस्थिति, नियमित सैद्धांतिक और प्रायोगिक कक्षाएं, अनुशासन एवं बेहतर माहौल के साथ मिलकर काम करने की जरूरत है। छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद, परिचर्चा, संगोष्ठी व सेमिनार, क्विज प्रतियोगिता के आयोजन पर बल दिया जाएगा। सब लोग मिलकर इस महाविद्यालय को एक नई ऊंचाई प्रदान करेंगे। नवनियुक्त प्राचार्य का स्वागत और अभिनन्दन करने वालीन में बिहार कॉमर्स एसोसिएशन के सचिव डॉ. ध्रुव कुमार सिंह, डॉ. नागेन्द्र पासवान, डॉ. ऋतू कुमारी, डॉ. रामाशंकर रजक, डॉ. शमीम अंसारी, निशांत शेखर, विलियम कुजूर, राजेश पंडित, राहुल रंजन, राजन कुमार सहित बड़ी संख्या में शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मी शामिल थे।