बेगूसराय, 9 दिसंबर। नेशनल पॉजिटिव न्यूज़
जिले में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए आज से प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान को एक नए विस्तार के साथ सभी अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (APHC) तक लागू कर दिया गया है। अब गर्भवती महिलाओं को अपने घर के नजदीक ही बेहतर जांच और परामर्श सुविधाएँ उपलब्ध होंगी।
अब घर के पास ही मिलेगी बेहतर जांच सुविधा: अब तक यह सुविधा सिर्फ जिला अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध थी। लेकिन आज से इसे 24 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी शुरू कर दिया गया है। इससे महिलाओं को लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी और वे समय पर नियमित जांच करा सकेंगी।
अभियान की रणनीति: सरकार का लक्ष्य है कि गर्भवती महिला की गर्भावस्था के दौरान कम से कम 4 या उससे अधिक स्वास्थ्य जाँच सुनिश्चित की जाए, ताकि जच्चा-बच्चा मृत्यु दर को शून्य के करीब लाया जा सके। महत्वपूर्ण बिंदु:पहले यह अभियान हर महीने की 9 तारीख को संचालित होता था। अब इसे बढ़ाकर महीने में तीन दिन — 9, 15 और 21 को आयोजित किया जा रहा है।
आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत जोखिमग्रस्त गर्भवती महिलाओं की पहचान और चार से अधिक जाँच पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। आंगनबाड़ी केंद्रों पर ‘गोद भराई’ जैसे आयोजन भी सतत रूप से किए जा रहे हैं। प्रशासन ने हर पंचायत में महीने में एक दिन ‘आदर्श आरोग्य दिवस’ मनाने का निर्णय लिया है, ताकि समुदाय स्तर पर स्वास्थ्य जागरूकता बढ़े।
मटिहानी के सिंहमा APHC में हुआ औपचारिक शुभारंभ: कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन मटिहानी प्रखंड के सिंहमा अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। इस मौके पर मौजूद रहे—सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार, डीआईओ गोपाल मिश्रा, डीपीएम नसीम रज़ी, डीपीसी प्रिया बसंत, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संतोष झा, साथ ही पिरामल फाउंडेशन के सदस्य।
मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को मिलेगी नई गति: जिले के सभी अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर PMSMA की शुरुआत से बेगूसराय में सुरक्षित मातृत्व की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है।यह विस्तार निश्चित रूप से मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं में उल्लेखनीय सुधार लाएगा और अधिक से अधिक महिलाओं को समय पर गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य जांच की सुविधा मिलेगी।






Total views : 63010