बेगूसराय/बरौनी 4 नवंबर 2025। नेशनल पॉजिटिव न्यूज़।
इंडियनऑयल बरौनी रिफाइनरी में 31 अक्टूबर 2025 को राष्ट्रीय एकता दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख सत्य प्रकाश ने रिफाइनरी के सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ दिलाई। इस शपथ के माध्यम से उन्होंने सभी को यह स्मरण कराया कि — “देश की एकता और सद्भाव बनाए रखना प्रत्येक नागरिक की साझा जिम्मेदारी है।”
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को दी श्रद्धांजलि : यह दिन भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती का प्रतीक है।बरौनी रिफाइनरी परिसर में उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई और उनके योगदान को याद किया गया। सत्य प्रकाश ने अपने संबोधन में कहा — “सरदार पटेल का जीवन हमें यह सिखाता है कि देश की एकता, अनुशासन और सेवा भावना ही सच्ची देशभक्ति है।” इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों ने भी भारत के समेकित विकास और अखंडता के लिए अपने संकल्प को दोहराया।
📚 सतर्कता सप्ताह के अंतर्गत पुस्तक मेले का आयोजन : कार्यक्रम के बाद सत्य प्रकाश ने कल्याण केंद्र में सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 के तहत आयोजित पुस्तक मेले का उद्घाटन किया। इस मेले में कला, साहित्य, संस्कृति, नैतिक मूल्यों और नेतृत्व पर आधारित पुस्तकों का समृद्ध संग्रह प्रदर्शित किया गया। पाठकों और रिफाइनरी कर्मियों ने इस मेले में गहरी रुचि दिखाई, जिससे ज्ञान और संस्कृति के प्रति जिज्ञासा को प्रोत्साहन मिला।
🌼 एकता, सद्भाव और ज्ञान का संगम : बरौनी रिफाइनरी ने इस आयोजन के माध्यम से न केवल सरदार पटेल के अद्वितीय नेतृत्व को श्रद्धांजलि दी, बल्कि रिफाइनरी समुदाय और समाज में एकता, सद्भाव और ज्ञान की भावना को सुदृढ़ करने का संदेश भी दिया। संस्था ने पुनः अपनी प्रतिबद्धता दोहराई कि वह ईमानदारी, पारदर्शिता और राष्ट्र निर्माण के मूल्यों के साथ निरंतर कार्य करती रहेगी।







Total views : 63163