
सदर बीडीओ ने पंचायतों के ग्रामीण आवास सहायकों के साथ की समीक्षा बैठक
बेगूसराय 04 जनवरी 2025
10 जनवरी 2025 से सभी पंचायतों में छुटे हुए एवं नए परिवार का नाम आवास योजना की प्रतीक्षा सूची में जोड़ा जाएगा। इसको लेकर सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि शंकर ने कार्यालय प्रकोष्ठ में सभी पंचायतों के ग्रामीण आवास सहायकों के साथ बैठक की। बैठक में सभी को आवास प्लस 2.0 में नाम जोड़ने के लिए सरकार द्वारा प्राप्त निर्देशन पर चर्चा की गई। पत्र के आलोक में 07 जनवरी को विभाग द्वारा सभी सर्वे करने वाले कर्मी यथा ग्रामीण आवास सहायक, पंचायत रोजगार सेवक को एक ट्रेनिंग दी जा रही है। जिसके बाद 10 जनवरी 2025 से सभी पंचायतों में छुटे हुए एवं नए परिवार का नाम आवास योजना की प्रतीक्षा सूची में जोड़ा जाएगा। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने आवास योजना से संबंधित प्रगति का जायजा लिया। बीडीओ रविशंकर ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, आवास प्लस, मुख्यमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास सहायता योजना, इंदिरा आवास योजना सहित अन्य सम्बंधित सभी योजनाओं में प्रगति लाने के लिए दिशा निर्देश दिया।