
बेगूसराय। 30 जून 2025
बेगूसराय के गांधी स्टेडियम में चलने वाले तीन दिवसीय हरिशंकर/नृपेन्द्र फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच सोमवार को राइजिंग स्टार फुटबॉल क्लब, बेगूसराय के तत्वावधान में मुंगेर व समस्तीपुर के बीच खेला गया। जिसमें मुंगेर की टीम ने 1-0 से यह मैच जीत कर कप पर कब्ज़ा किया।

प्रथमार्द्ध के 37 वें मिनट में मुंगेर के जर्सी नं.11 आलोक द्वारा किए गए एकमात्र गोल से मुंगेर विजयी रहा। जबकि समस्तीपुर की टीम अंत अंत तक संघर्ष करती रही लेकिन उसे सफलता नहीं मिली। हालांकि कई मौके आये गोल करने के लेकिन समस्तीपुर की टीम ने सभी मौके गवां दिए।

मैच के मुख्य रेफरी रौशन कुमार के साथ सहायक रेफरी संजीव मुन्ना एवं रणबीर थे। टेबुल रेफरी अमन कुमार थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निगम की उपमहापौर अनीता राय, कला संस्कृति(खेल) पदाधिकारी श्याम सहनी, जिला पार्षद नंदकिशोर आदि रहे। इन अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का उद्घाटन किय।

खेल बाद इन्ही अतिथियों ने पुरुस्कार कर वितरण कराया। मौके पर बेगूसराय फुटबॉल एसोसिएशन के सुरेश चौहान, समीर शेखर, गोपाल सिंह, अशोक सिंहा, कुमुद किशोर, प्रेम प्रकाश सिंहा, पार्षद उमेश राय, सुनील पासवान, रवींद्र मनोहर, मनमोहन, बालेश्वर, इमरान और सबसे बढ़कर स्थानीय वार्ड पार्षद शगुफ्ता ताज़वर उपस्थित रहीं। मैच में दर्शकों की संख्या में लगातार बनी रही।