सितंबर तक सभी परिसरों में जारी रहेगा अभियान
भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के बृहद सदस्यता अभियान के तहत सोमवार को बेगूसराय शहर के जीडी कॉलेज, कोऑपरेटिव कॉलेज और श्रीकृष्ण महिला महाविद्यालय में सदस्यता अभियान चलाया गया। इस दौरान 300 से अधिक छात्र-छात्राओं ने एबीवीपी की सदस्यता ग्रहण की।
जीडी कॉलेज में 150 से अधिक छात्र-छात्राएँ बने सदस्य
जीडी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में 150 से अधिक छात्र-छात्राओं ने परिषद की सदस्यता ली। परीक्षा देने आए कई छात्रों ने भी संगठन से जुड़कर खुशी जताई। इस मौके पर प्रदेश मंत्री पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि “एबीवीपी आज 60 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं को जोड़कर विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन बन चुका है। बेगूसराय जिला उत्तर बिहार में सर्वाधिक सदस्यता करने वाला जिला है, इसमें छात्रों और कार्यकर्ताओं का बड़ा योगदान है।”सदस्यता अभियान में नगर सह मंत्री अमन कुमार, प्रह्लाद कुमार, सिद्धार्थ कुमार, आलोक, राकेश, अमित, सचिन समेत कई कार्यकर्ता सक्रिय रहे।
कोऑपरेटिव कॉलेज इकाई ने चलाया अभियान
कोऑपरेटिव कॉलेज में कॉलेज सदस्यता प्रमुख नीतीश कुमार के नेतृत्व में सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर इकाई अध्यक्ष छोटू कुमार, सदस्यता अभियान प्रमुख नीतीश कुमार और कौशिक कुमार ने कहा कि “कॉलेज इकाई लगातार छात्रों की समस्याओं के समाधान के लिए छात्र सहायता काउंटर चलाकर काम कर रही है और उन्हें राष्ट्रहित की गतिविधियों से जोड़ रही है।
श्रीकृष्ण महिला महाविद्यालय में छात्राओं की सक्रिय भागीदारी
”श्रीकृष्ण महिला महाविद्यालय में संगीता कुमारी के नेतृत्व में छात्राओं ने सदस्यता ली। इस दौरान सोशल मीडिया संयोजक मनीष कुमार ने कहा कि छात्राओं की समस्याओं की अनदेखी नहीं होने दी जाएगी। वहीं संगीता कुमारी ने छात्राओं को संगठन से जुड़ने के फायदे बताए।एबीवीपी का यह सदस्यता अभियान 15 सितंबर तक जिले के सभी परिसरों में जारी रहेगा।






Total views : 63160