नेशनल पॉजिटिव न्यूज़ | बेगूसराय | दिनांक 20 अक्टूबर 2025
बेगूसराय जिले के साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र अंतर्गत रधुनाथपुर बरारी दियारा में रविवार को पटना STF और साहेबपुरकमाल पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से 04 देशी कट्टा, 01 अर्धनिर्मित कट्टा, 02 जिंदा गोली तथा हथियार बनाने का भारी सामान बरामद किया। साथ ही तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।
🚨 कैसे हुआ खुलासा : पटना STF को 19 अक्टूबर को गुप्त सूचना मिली थी कि साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के रधुनाथपुर बरारी दियारा में कुछ लोग अवैध तरीके से हथियार निर्माण कर रहे हैं। सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बलिया सुश्री साक्षी कुमारी के नेतृत्व में थानाध्यक्ष पु.अ.नि. सिंटू कुमार, पटना STF टीम और सशस्त्र बल के साथ संयुक्त छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान तीनों अभियुक्त झाड़ियों में छिपकर हथियार बनाते हुए पकड़े गए।
👮 गिरफ्तार आरोपी 1. मिथुन कुमार 2. शैलेश कुमार, 3. ललन यादव, सभी निवासी – मथार, थाना मुफस्सिल, जिला खगड़िया।
🔫 बरामद सामान : 18 इंच का पूर्णतः बना देशी कट्टा – 02लोडेड देशी कट्टा – 02अर्धनिर्मित कट्टा – 01जिंदा कारतूस – 02हथियार निर्माण में उपयोगी मशीनें – 12 लोहे के बैरल, 1 हैंड ड्रिल मशीन, 1 लोहे का भांति, बेस मशीन, अन्य सामग्री और 2 मोबाइल फोन।
📜 आपराधिक इतिहास : शैलेश कुमार का मुंगेर मुफस्सिल थाना में आर्म्स एक्ट। ललन यादव का खगड़िया मुफस्सिल थाना में आर्म्स एक्ट, खगड़िया मुफस्सिल थाना में आर्म्स एक्ट का मामला. दर्ज है।
👥 छापामारी दल के सदस्य : सुश्री साक्षी कुमारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बलियापु.अ.नि. सिन्टू कुमार, थानाध्यक्ष, साहेबपुरकमालपु.अ.नि. अभिषेक कुमार गौतम, साहेबपुरकमाल थानास.अ.नि. कृष्ण गोपाल, साहेबपुरकमाल थाना, पटना STF टीम
🗣️ प्रशासन का बयान : पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और इनके आपराधिक नेटवर्क एवं सप्लाई चैन की जानकारी जुटाई जा रही है।







Total views : 63123