
बेगूसराय सदर प्रखंड में राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की शुरुआत
सदर बीडीओ ने अभियान की कर रहे मोनेटारिंग
,
बेगूसराय। 10 फ़रवरी 2025
सदर प्रखंड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को बेगूसराय प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि शंकर कुमार द्वारा राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन अभियान का शुभारंभ किया गया। इसके तहत 10 फरवरी से 23 फरवरी तक आशा कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर लोगों को फायलेरिया से बचाव को लेकर दवा खिलायी जायेगी।

जबकि 24 फरवरी से 26 फरवरी तक प्रखंड के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों पर यह दवा खिलाई जाएग। सदर बीडीओ रविशंकर ने बताया कि इसके लिए स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों को मिलाकर कुल 132 टीमों का गठन किया गया है। वहीं घर-घर दवा खिलाने के लिए 131 टीमों का गठन किया गया। इसके निरीक्षण के लिए कुल सुपरवाईजर को जिम्मेदारी सौंपी गई है। श्री रवि शंकर कुमार ने बताया कि इसके तहत कुल तीन प्रकार का दवा खिलाया जायेगा और यह खाली पेट खाना है। जबकि दो साल से कम उम्र के बच्चे, गर्भवती महिला और गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति को यह दवा नहीं खानी है। उन्होंने लोगों से कहा है कि घर आने वाले स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के सामने ही तीनों दवाओं को खाएं। कुछ लोगों को दवा खाने के बाद मामूली सी परेशानी जैसे -सरदर्द, उल्टी, चक्कर, बुखार, दस्त हो सकती है। किंतु इससे घबराने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आपके शरीर के अंदर फाइलेरिया के कीड़े दवा खाने से मर रहे होते हैं।