
स्वर्ण जयंती पुस्तकालय स्थित उनके आदम कद प्रतिमा पर प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि और गणमान्य व्यक्तियों ने किया माल्यार्पण किया।
बेगूसराय। 30 जनवरी 2025
गुरुवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर स्वर्ण जयंती पुस्तकालय बेगूसराय स्थित उनके आदम कद प्रतिमा पर प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि और गणमान्य व्यक्तियों ने माल्यार्पण किया।

माल्यार्पण करने वालों में बेगूसराय के डीएम तुषार सिंगला, एसपी मनीष, डीडीसी सोमेश बहादुर माथुर, डीईओ राजदेव राम, सीएस डा. अशोक कुमार, डीएम के ओएसडी किशन कुमार, मेयर पिंकी देवी, डिप्टी मेयर अनीता राय, निगम पार्षद डॉ. शगुफ्ता ताजवर, समाजसेवी चितरंजन प्रसाद सिंह, शिक्षाविद डॉ. सुरेश प्रसाद राय, उमेश राय, समाजसेवी दिलीप सिन्हा, विनोद हिसारिया, शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह, डॉ. शशि भूषण सिंह, अधिवक्ता राजेंद्र महतो, पुस्तकालय अध्यक्ष प्रेम कुमार, आंचल कुमारी व अन्य गणमान्य उपस्थित थे। बाद में सभी ने डीएम कार्यलय स्थित कारगिल विजय सभागार भवन में जाकर बापू के तैल चित्र पर भी माल्यार्पण कर दो मिनट की मौन श्रद्धांजलि दी।

मौके पर डीएम ने कहा गांधी जी ने देश और समाज के लिए जो दिशा और सच्चाई का मार्ग दिखाया है आज उनकी पुण्यतिथि पर हम सबों को उनके द्वारा बताए गए आदर्शो को आत्मसात करनी चाहिए। यही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होंगी। मौके पर डीएम तुषार सिंगला ने स्वर्ण जयंती पुस्तकालय के प्रांगण में एक सैनिटरी वेंडिंग मशीन का भी फीता काटकर लोकार्पण किया।