नेशनल पॉजिटिव न्यूज़। बेगूसराय डेस्क | 26 नवंबर 2025
नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर पटना में मध निषेध विभाग द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण आज समाहरणालय, बेगूसराय स्थित कारगिल विजय सभा भवन में किया गया। इस अवसर पर जिले के विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, जीविका दीदियाँ और बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे।

वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति: कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक बेगूसराय मनीष, महापौर नगर निगम, सिविल सर्जन, अपर समाहर्ता, उत्पाद अधीक्षक, तथा अन्य वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे। लाइव प्रसारण के दौरान सभी ने नशा मुक्ति के सामूहिक अभियान को तेज करने पर जोर दिया।

नशामुक्ति को ‘निरंतर संकल्प’ बनाने की अपील : पुलिस अधीक्षक मनीष ने कहा कि नशा मुक्ति दिवस केवल एक दिन का कार्यक्रम न होकर समाज के लिए निरंतर चलने वाला संकल्प होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिले को पूरी तरह नशामुक्त बनाने के लिए प्रशासन के साथ समाज के हर वर्ग की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे प्रभावी अभियानों की जानकारी भी साझा की।

नशे के दुष्परिणाम और अभियान की प्रगति : उत्पाद अधीक्षक ने नशे के दुष्परिणामों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि नशा व्यक्ति, परिवार और समाज—तीनों के लिए अत्यंत हानिकारक है। उन्होंने जिले में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियानों की प्रगति से अवगत कराया और युवाओं तथा बच्चों से नशे से दूर रहने की अपील की।
नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई: कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। अधिकारियों ने संकल्प लिया कि जिले में जन-जागरूकता बढ़ाकर नशामुक्त वातावरण बनाने के प्रयासों को और मजबूत किया जाएगा।
प्रभात फेरी और विद्यालयी कार्यक्रम भी आयोजित: नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर सुबह प्रभात फेरी का आयोजन किया गया, जो गांधी स्टेडियम से शुरू होकर कचहरी चौक होते हुए पुनः स्टेडियम में समाप्त हुई। इसके अलावा जिले के विभिन्न विद्यालयों में भी नशा मुक्ति से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें सफल प्रतिभागियों को समाहरणालय के कारगिल भवन में सम्मानित किया गया।






Total views : 63010