नेशनल पॉजिटिव न्यूज़। 27 नवंबर 2025। बेगूसराय।
डीएवी पब्लिक स्कूल इटवा के प्रांगण में संविधान दिवस सप्ताह के अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकार (DLSA) के निर्देश पर एक विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्राचार्या सविता ने की।

बच्चों में कानूनी और संवैधानिक जागरूकता का संचार : अध्यक्षता करते हुए प्राचार्या सविता ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव न्यायाधीश करुणा निधि प्रसाद आर्य एवं उनकी टीम बच्चों को संविधान और कानून से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ देने आए हैं। उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे बताई गई बातों को ध्यान से सुनें और अपने दैनिक जीवन में लागू करें।
संविधान की महत्ता पर विस्तृत जानकारी: DLSA के सचिव न्यायाधीश करुणा निधि प्रसाद आर्य ने बच्चों से संवाद करते हुए संविधान दिवस की ऐतिहासिक और राष्ट्रीय महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने—नागरिकता, मौलिक अधिकार (Fundamental Rights), मौलिक कर्तव्यों (Fundamental Duties), कानून के राज तथा भारतीय लोकतांत्रिक ढाँचे के बारे में अत्यंत सरल और प्रभावी तरीके से समझाया। उन्होंने बच्चों से कहा कि वे न्याय, समानता और भाईचारे के सिद्धांतों को अपने जीवन में अपनाएँ और एक जिम्मेदार नागरिक बनें।
डिजिटल प्लेटफॉर्म के जिम्मेदार उपयोग पर जोर : कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बढ़ती एडुकेशनल टेक्नोलॉजी और डिजिटल प्लेटफॉर्म से होने वाले प्रभाव पर भी चर्चा की। उन्होंने बच्चों को सलाह दी कि वे डिजिटल माध्यमों का उपयोग पढ़ाई और कौशल विकास के उद्देश्य से करें, न कि अनावश्यक या ध्यान भटकाने वाले कंटेंट के लिए।
अल्पवयस्क न्याय और पोक्सो एक्ट पर जागरूकता: कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एलएडीसी के अखिलेश कुमार ने बच्चों को जुवेनाइल जस्टिस एक्ट तथा पोक्सो एक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी और कानून के दायरे को समझाया।
कार्यक्रम का समापन: कार्यक्रम का समापन विद्यालय की सहायक शिक्षिका ममता पांडे के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।bइस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के शैलेश कुमार भी उपस्थित रहे।






Total views : 63010