नेशनल पॉजिटिव न्यूज़ | बेगूसराय | 29 नवंबर 2025
बेगूसराय मंडलकारा में शनिवार सुबह जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला और पुलिस अधीक्षक मनीष ने बड़ी कार्रवाई करते हुए संयुक्त रूप से औचक निरीक्षण व छापेमारी की। सुबह करीब 9 बजे शुरू हुई यह कार्रवाई लगभग दो घंटे चली, जिसमें जेल परिसर के हर हिस्से की गहन तलाशी ली गई। अचानक हुई इस छापेमारी से जेल कर्मियों और बंदियों के बीच हलचल मच गई।

अभियान में नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता, सदर एसडीएम, सदर एसडीपीओ सहित नगर, मुफस्सिल, लोहिया नगर, लाखो, सिधौली, रतनपुर सहित विभिन्न थानों के थानाध्यक्ष और करीब 80 पुलिस बल शामिल रहे। इस दौरान मंडलकारा के पुरुष बंदी कक्ष, महिला कक्ष, उच्च सुरक्षा कक्ष, कारा अस्पताल, गोदाम, पाठशाला से लेकर पूरे परिसर की सघन जांच की गई। प्रशासनिक टीम ने मुलाकाती समय के दौरान ही जेल में प्रवेश कर छापेमारी शुरू की। हालांकि तलाशी के दौरान किसी भी आपत्तिजनक या संदिग्ध वस्तु के मिलने की पुष्टि नहीं हुई।

बेगूसराय मंडलकारा में लगभग 1500 बंदी और 26 वार्ड हैं। सभी वार्डों और किचन रूम तक पुलिस टीम ने विस्तृत तलाशी ली। राज्य के अन्य जिलों में भी इसी प्रकार की कार्रवाई की जानकारी सामने आई है, जिसे नए गृह मंत्री सम्राट चौधरी की सख्त निगरानी और निर्देशों से जोड़कर देखा जा रहा है। छापेमारी के दौरान जेल अधीक्षक समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। कार्रवाई के बाद जब टीम बाहर निकली, तब जाकर जेल परिसर में सामान्य स्थिति बहाल हुई।







Total views : 63123