
आयकर दिवस पर चिकित्सकों के लिए आयकर विभाग द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
बेगूसराय। 24 जुलाई 2025
आयकर दिवस के अवसर पर आयकर विभाग द्वारा बेगूसराय में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम IMA हॉल, बेगूसराय में किया गया। यह कार्यक्रम चिकित्सा क्षेत्र के विशेषज्ञों, चिकित्सकों और कर पेशेवरों के सहयोग से आयोजित किया गया था। कार्यक्रम का उद्देश्य करदाताओं में बेहतर समझ, सहयोग और स्वैच्छिक अनुपालन को बढ़ावा देना था।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मिंगमा शेरपा, आई.आर.एस., संयुक्त आयुक्त, आयकर, रेंज-1, भागलपुर थे। अपने उद्घाटन भाषण में मुख्य अतिथि श्री शेरपा ने राष्ट्र निर्माण में करदाताओं की भूमिका को रेखांकित किया और कर प्रणाली को मजबूत करने में चिकित्सकों एवं कर पेशेवरों के योगदान की सराहना की।

उन्होंने कहा कि आप लोग ससमय आयकर दे कर देश कि सेवा और प्रगति में हिस्सेदार बन सकते है। इनके अलावा कार्यक्रम में अन्य प्रमुख अतिथियों में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. ए. के. राय, अध्यक्ष IMA, पंकज सिंह सचिव IMA शामिल थे। इसके अतिरिक्त समीर शेखर अध्यक्ष, बार एसोसिएशन बेगूसराय, वरिष्ठ अधिवक्ता नीरज जायसवाल, सत्येंद्र वर्मा एवं सी.ए. रवि मसकरा भी उपस्थिति थे। कार्यक्रम का संचालन आयकर अधिकारी राजकुमार भारती एवं आयकर निरीक्षक कुमार सत्यव्रत ने किया। आयकर अधिकारी राजकुमार भारती ने कहा कि आयकर विभाग पूरी तरह से फ्रेंडली कार्य करता है। अगर किसी तरह कि कोई परेशानी या शिकायत चिकित्सकों या व्यवसायिओं को हो तो उसका समाधान अवश्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बेगूसराय में 22 लाख पेन कार्ड धारक है और पिछले वित्तीय वर्ष लगभग 150 करोड़ का आयकर टैक्स लोगों द्वारा ज़मा किया गया।इस अवसर पर नीरज कुमार वरिष्ठ कर सहायक तथा विश्वजीत ठाकुर कर सहायक सहित अन्य आयकर अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

रवि मसकरा और नीरज जायसवाल ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान आयकर रिटर्न की समय पर और सही फाइलिंग, आयकर प्रणाली में हालिया बदलावों, तथा डिजिटल माध्यमों से करदाताओं को उपलब्ध सेवाओं पर विस्तृत चर्चा हुई। इंटरऐक्टिव सत्रों के माध्यम से प्रतिभागियों के प्रश्नों का उत्तर भी दिया गया। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें आयकर विभाग ने करदाताओं के अनुकूल दृष्टिकोण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया और शिक्षा एवं जागरूकता के माध्यम से जुड़ाव बढ़ाने की बात कही।