बेगूसराय, 29 अगस्त 2025।
आसन्न विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को बेगूसराय कांग्रेस भवन में गहमागहमी देखने को मिली। एआईसीसी द्वारा गठित बिहार प्रदेश कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य एवं मध्य प्रदेश के पूर्व विधायक कुणाल चौधरी तथा बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी सचिव जनाब शाहनवाज आलम का जिलाध्यक्ष अभय कुमार सिंह सार्जन ने पदाधिकारियों संग जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक रामदेव राय की पांचवी पुण्यतिथि पर उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद जिले के प्रबुद्ध नेताओं और संभावित उम्मीदवारों को संबोधित करते हुए कुणाल चौधरी ने कहा कि “राहुल गांधी की 16 दिवसीय बिहार यात्रा 1 सितंबर को पटना के गांधी मैदान में ऐतिहासिक रैली के साथ समाप्त हो रही है। इस रैली में बेगूसराय कांग्रेस की दमदार उपस्थिति ने बीजेपी-जेडीयू और आरएसएस की नींद हराम कर दी है।”उन्होंने स्पष्ट किया कि पार्टी टिकट को लेकर कार्यकर्ताओं और नेताओं का साक्षात्कार लिया जा रहा है और बेगूसराय में उमड़ी भारी भीड़ इस बात का संकेत है कि बिहार अब बदलाव की राह पर है।

संभावित उम्मीदवारों का साक्षात्कार: कांग्रेस ने टिकट दावेदारी के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगाए थे। मटिहानी और बछवाड़ा से कई नेताओं ने फॉर्म भरा था। मटिहानी से जिलाध्यक्ष अभय कुमार सिंह सार्जन खुद साक्षात्कार में शामिल हुए और उनके सैकड़ों समर्थकों ने उन्हें उम्मीदवार बनाए जाने की मांग की। वहीं केडी हिमांशु महाराज भी संभावित उम्मीदवारों की सूची में रहे। बछवाड़ा से शिवप्रकाश गरीब दास अनुपस्थित रहे, लेकिन उनके प्रतिनिधियों ने उम्मीदवारी की पैरवी की। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शशि शेखर राय और युवा नेता गिरधर गोपाल ने भी अपनी दावेदारी प्रस्तुत की। तीन से चार घंटे तक चले साक्षात्कार के बाद प्रभारी सचिव शाहनवाज आलम ने कहा कि “अब बेगूसराय के कार्यकर्ताओं को दिल्ली या पटना का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं, पार्टी ने स्क्रीनिंग कमेटी को आपके द्वार भेजा है।”कांग्रेस में बढ़ा विश्वासजिलाध्यक्ष अभय कुमार सिंह सार्जन ने कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि कांग्रेस से लोग लगातार जुड़ रहे हैं, उम्मीदें जग रही हैं और नया बिहार आकार ले रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी-जेडीयू कार्यकर्ताओं के पैर तले जमीन खिसक चुकी है, इसलिए वे कांग्रेस की भीड़ को बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं।
इस मौके पर रामविलास सिंह, महेश सिंह, नंदकिशोर सिंह, सुबोध कुमार, मुरलीधर मुरारी, रामपदारथ साह, रामकुमार चौधरी, रणजीत कुमार मुखिया, हारून रसीद खान, रामानुज कुंवर, बृजेश कुमार प्रिंस, विजय कुमार सिंह, बालेश्वर महतो, संजय चौधरी, ओमप्रकाश कुमार, योगेश कुमार, सुनील सिंह, शिवकुमार सिंह, राजदेव सिंह, राजदेव पासवान, मो. मतीन, विक्रम कुमार, रत्नेश टुल्लू समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।






Total views : 63160