बेगूसराय। 24 नवंबर 2025। नेशनल पॉजिटिव न्यूज़| एजुकेशन/सोशल डेस्क
बेगूसराय। जी.डी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) एवं सेहत केंद्र के संयुक्त पहल पर लक्ष्य – ए सोसाइटी एनवायरनमेंट डेवलपमेंट द्वारा संचालित और असेंड टेलीकम्यूनिकेशन इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड, बेंगलुरु के सौजन्य से “गो ग्रीन” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम का संचालन पियर एडुकेटर सुमित कुमार ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट–2 के कार्यक्रम पदाधिकारी दिनेश कुमार ने किया।
🌱 कचरा प्रबंधन एवं किचन गार्डनिंग पर विस्तृत प्रशिक्षण : कार्यशाला में लक्ष्य टीम के परियोजना प्रबंधक किरण मोय पाल, परियोजना अधिकारी विश्वजीत कुमार, और परियोजना अधिकारी सुश्री अदिति शेखर ने स्वयंसेवकों को कचरा से खाद बनाने की प्रक्रिया, किचन गार्डन विकसित करने एवं पौध तैयार करने की तकनीकों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि —घर या संस्थान से निकलने वाले जैविक कचरे से उच्च गुणवत्ता की कम्पोस्ट तैयार की जा सकती है। किचन गार्डन के माध्यम से कम स्थान में सब्जियाँ, औषधीय पौधे और फूल उगाए जा सकते हैं। ये प्रयास न सिर्फ पर्यावरण को संरक्षित करते हैं बल्कि स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देते हैं।
🌿 “पर्यावरण संरक्षण जीवनशैली बने” – डॉ. सहर अफ़रोज़ : सेहत केंद्र की नोडल अधिकारी एवं NSS यूनिट–1 की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. सहर अफ़रोज़ ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि जीवनशैली का हिस्सा होना चाहिए। NSS यूनिट–2 के कार्यक्रम पदाधिकारी दिनेश कुमार ने कहा कि “गो ग्रीन” जैसे कार्यक्रम युवाओं में जागरूकता और जिम्मेदारी दोनों विकसित करते हैं।कार्यक्रम के अंत में पियर एडुकेटर सुमित कुमार ने सभी स्वयंसेवकों को पौधारोपण और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया।
👥 कार्यक्रम में मौजूद : एम.आर.जे.डी कॉलेज के NSS कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. रविन्द्र कुमार मुरारी, जी.डी कॉलेज के NSS यूनिट–1 की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. सहर अफ़रोज़, यूनिट–2 के कार्यक्रम पदाधिकारी दिनेश कुमार, सेहत केंद्र के पियर एडुकेटर सुमित कुमार, अजित कुमार, नीतीश कुमार, सूरज कुमार, विक्रम राठौड़, फलक, तसनीम, महिमा, ऋतिका, गुलशन, अभिनव, कुलदीप सहित कई स्वयंसेवक उपस्थित रहे।






Total views : 63160