नेशनल पॉजिटिव न्यूज़ | 06 अक्टूबर 2025 कोलंबो।
वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 के रोमांचक मुकाबले में भारत ने अपने पारंपरिक प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 88 रनों से मात देकर टूर्नामेंट में शानदार जीत दर्ज की। यह जीत भारत की महिला टीम की पाकिस्तान पर लगातार 12वीं जीत है, जिससे भारत अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गया।

🇮🇳 भारत की मजबूत बल्लेबाज़ी : भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 247 रन बनाए। कप्तान हर्मनप्रीत कौर ने शानदार 61 रन की पारी खेली, जबकि रिचा घोष ने अंत में नाबाद 35 रन जोड़कर टीम का स्कोर मजबूत किया। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने भी 42 रन का अहम योगदान दिया।

🇵🇰 पाकिस्तान की पारी लड़खड़ाई : लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम नियमित अंतराल पर विकेट खोती रही और 159 रनों पर ऑल आउट हो गई। सिद्रा अमीन ने 81 रन की जुझारू पारी खेली, लेकिन बाकी बल्लेबाज़ भारतीय गेंदबाज़ों के सामने टिक नहीं पाए। भारत की ओर से क्रांति गौड़ ने 3 विकेट झटके, जबकि दीप्ति शर्मा और रेणुका ठाकुर ने 2-2 विकेट हासिल किए।
⚡ मैदान पर हुआ विवाद : मैच के दौरान दो छोटे विवाद भी देखने को मिले —पाकिस्तान की बल्लेबाज मुनिबा अली के रन-आउट पर टीम ने नाराज़गी जताई और थर्ड अंपायर के फैसले पर सवाल उठाए। टॉस के समय हुई गड़बड़ी में पाकिस्तान कप्तान ने ‘टेल्स’ कहा था, लेकिन प्रस्तोता ने गलती से ‘हेड्स’ घोषित कर दिया। बाद में मैच रेफरी ने स्थिति को स्पष्ट कर पाकिस्तान को टॉस विजेता माना।
🐞 मैदान पर ‘बग्स अटैक’: मैच की शुरुआत से पहले मैदान पर अचानक कीड़ों (bugs) का हमला हो गया, जिससे फुमिगेशन कराना पड़ा और मैच की शुरुआत लगभग 15 मिनट देरी से हुई।
💬 कप्तान हर्मनप्रीत कौर का संदेश : मैच के बाद कप्तान हर्मनप्रीत कौर ने कहा —> “भारत बनाम पाकिस्तान का हर मैच खास होता है। हमारी टीम ने धैर्य, आत्मविश्वास और टीमवर्क से जीत हासिल की। यह सिर्फ क्रिकेट नहीं, देश के लिए गर्व का पल है।”
🏆 मुख्य आंकड़े:
भारत: 247/7 (50 ओवर)
पाकिस्तान: 159 ऑल आउट (41.3 ओवर)
भारत की जीत: 88 रनों से
प्लेयर ऑफ द मैच: क्रांति गौड़ (3/28)







Total views : 63026