बेगूसराय। 13 जुलाई 2025
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि भाजपा फर्जीवाड़ा और धांधली के जरिए लोकतंत्र को कमजोर करने की साजिश में जुटी है। ऐसे समय में इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है कि वे हर नागरिक का नाम मतदाता सूची में जुड़वाना सुनिश्चित करें। रविवार को इंडिया गठबंधन की जूम बैठक को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में अचानक चलाए गए मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की आशंका है। इसलिए कार्यकर्ता हर बूथ पर सतर्क रहें और घर-घर जाकर लोगों को सूची में नाम जोड़ने के लिए प्रेरित करें।बेगूसराय जिला कार्यालय कार्यानंद भवन में इस बैठक में गठबंधन दलों के नेता एक साथ जुटे। बैठक में भाकपा जिला मंत्री एवं पूर्व विधायक अवधेश राय, राजद जिलाध्यक्ष सह महागठबंधन जिला संयोजक मोहित यादव, माकपा जिला मंत्री रत्नेश झा, भाकपा माले नेता चंद्रदेव वर्मा सहित अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित थे। सभी ने एक स्वर में भाजपा द्वारा लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमले की आलोचना की।तेजस्वी यादव ने कहा कि बीएलओ से संपर्क कर उचित पहचान पत्र के साथ फॉर्म भरें और समय रहते जमा करें ताकि कोई भी योग्य नागरिक वोट देने से वंचित न हो। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरें और भाजपा की साजिशों को नाकाम कर अगले चुनाव में इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने के लिए तैयारी करें।