
INDIA गठबंधन ने बनाई बूथ स्तर की रणनीति
बेगूसराय, 7 अगस्त 2025।
आगामी चुनाव को लेकर विपक्षी दलों के महागठबंधन इंडिया गठबंधन ने बुधवार को बाघी में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित कर रणनीति तय की। बैठक की अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष एवं इंडिया गठबंधन के जिला संयोजक मोहित यादव ने की।
इस बैठक में कांग्रेस, भाकपा, माकपा, भाकपा माले, वीआईपी, लोजपा (पारस) सहित विभिन्न घटक दलों के नेताओं ने भाग लिया।बैठक में प्रमुख रूप से कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ. अभय कुमार सिंह, भाकपा जिला सचिव व पूर्व विधायक अवधेश राय, माकपा राज्य सचिव मंडल सदस्य व पूर्व विधायक राजेन्द्र प्रसाद सिंह, भाकपा माले जिला सचिव दिवाकर प्रसाद, वीआईपी जिलाध्यक्ष जयजयराम सहनी, लोजपा (पारस) के अरविंद पासवान, माकपा जिला सचिव रत्नेश झा, कांग्रेस के लखन पासवान, राजद के बूटन साह, सुधीर सिंह, शिवजी महतो, जिला प्रवक्ता श्याम प्रसाद दास सहित करीब दो दर्जन नेताओं ने हिस्सा लिया।
बैठक में नेताओं ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि आयोग भाजपा के इशारे पर काम कर रहा है। एसआईआर (Special Investigation Reports) के नाम पर विपक्षी नेताओं को डराने की साजिश रची जा रही है। तेजस्वी यादव, माले विधायक महानंद सिंह एवं गोपाल रविदास के खिलाफ कार्रवाई को राजनीतिक प्रतिशोध बताया गया।
गठबंधन नेताओं ने कहा कि हर बूथ पर बीएलए-2 को तैनात कर मतदाता सूची में की जा रही गड़बड़ी को उजागर किया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि अल्पसंख्यक, दलित और भाजपा विरोधी मतदाताओं के नाम जानबूझकर सूची से हटाए जा रहे हैं, जिसे हर हाल में विफल करना होगा।नेताओं ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का मुद्दा भी जोरदार तरीके से उठाया।
बछवाड़ा, तेघरा, बरौनी, मटिहानी व साहेबपुरकमाल के बाढ़ग्रस्त इलाकों में लोगों को दस्तावेज़ जुटाने में भारी कठिनाई हो रही है, लेकिन प्रशासन इस पर चुप्पी साधे हुए है। ऐसे में चुनाव आयोग द्वारा आपत्ति के लिए दस्तावेज़ मांगे जाना अमानवीय बताया गया।
बैठक में निर्णय लिया गया कि इस मुद्दे पर चुनाव आयोग और जिला निर्वाचन पदाधिकारी को संयुक्त रूप से लिखित पत्र सौंपा जाएगा। इसके साथ ही गठबंधन के प्रत्येक दल से तीन सदस्यीय जिला समन्वय समिति का गठन किया गया। साथ ही प्रखंड और पंचायत स्तर पर भी समन्वय समितियों के गठन का निर्णय लिया गया ताकि ज़मीनी स्तर पर संगठन को मजबूत किया जा सके।