
प्राचार्य प्रो. विमल कुमार ने किया ध्वजारोहण, डॉ. संगीता कुमारी की पहली पुस्तक में प्रेम, आकर्षण और मानसिक विकृतियों पर गहन विश्लेषण
बेगूसराय। 15 अगस्त 2025
एस.के. महिला महाविद्यालय में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. विमल कुमार द्वारा उत्साहपूर्वक ध्वजारोहण के साथ हुई। उन्होंने उपस्थित अतिथियों एवं महाविद्यालय परिवार को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर मनोविज्ञान विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. संगीता कुमारी की पहली पुस्तक “प्रेम मनोविज्ञान” का विमोचन भी किया गया। पुस्तक में प्रेम, आकर्षण, लगाव एवं सम्मोहन से जुड़ी मानसिकताओं का गहन विश्लेषण प्रस्तुत किया गया है। डॉ. कुमारी ने बताया कि यह कृति हर आयु वर्ग के लोगों के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि प्रेम एक ऐसी भावना है जिसके बिना जीवन अधूरा है।उन्होंने कहा कि क्यों किसी की चाहत जुनून और पागलपन में बदल जाती है, क्यों कुछ लोग एकतरफा लगाव के कारण मानसिक संतुलन खो बैठते हैं, और क्यों रिश्तों में असंतुलन जान लेने-देने की स्थिति तक पहुंचा देता है—इन सभी सवालों का उत्तर पुस्तक में मिलेगा।
यह पुस्तक प्रेम से उत्पन्न मानसिक विकृतियों को समझने के लिए अत्यंत उपयोगी है।इसके साथ ही सावन महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। प्राचार्य एवं सभी शिक्षकों ने छात्राओं को निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।