बेगूसराय, 24 सितम्बर। नेशनल पॉजिटिव न्यूज़
बेगूसराय के मुंगेरीगंज में नेशनल पॉजिटिव न्यूज़ के नए कार्यालय का उद्घाटन आज भव्य समारोह के बीच किया गया। इस अवसर पर जिले के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

उद्घाटन और अतिथियों की मौजूदगी:
कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व मेयर उपेंद्र प्रसाद सिंह, श्रीकृष्ण महिला कॉलेज की पूर्व प्राचार्य स्वप्ना चौधरी तथा नगर की उपमेयर अनीता राय ने संयुक्त रूप से फीता काटकर और दीप प्रज्वलन कर किया। इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि बेगूसराय सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन नरेन्द्र कुमार सिंह थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जीएसटी अधिवक्ता समीर शेखर ने की, जबकि मंच संचालन नेशनल पॉजिटिव न्यूज़ के संस्थापक एवं चैनल हेड संजीत कुमार श्रीवास्तव ने किया।

सकारात्मक पत्रकारिता का संकल्प
उद्घाटन के मौके पर संस्थापक संजीत कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि अधिकांश चैनल नकारात्मक खबरों को प्राथमिकता देते हैं, जिससे समाज में नकारात्मक माहौल बनता है। लेकिन नेशनल पॉजिटिव न्यूज़ का उद्देश्य समाज और देशहित से जुड़ी सकारात्मक खबरें प्रमुखता से जनता तक पहुँचाना है।

अतिथियों के विचार:
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपेंद्र प्रसाद सिंह ने चैनल की सराहना करते हुए कहा कि यह चैनल अपने नाम के अनुरूप समाज और देश की सच्ची सेवा करेगा। पूर्व प्राचार्य स्वप्ना चौधरी ने कहा कि संजीत श्रीवास्तव हमेशा से समाज में सकारात्मक कार्य करते आए हैं और यह चैनल भी समाज को जोड़ने का कार्य करेगा। वहीं उपमेयर अनीता राय ने कहा कि इस चैनल से भ्रामक खबरों की पुष्टि करने और आम जनता की आवाज़ उठाने का अवसर मिलेगा।

शारदा फाउंडेशन ग्लोबल और डांस बीट अकेडमी का विमोचन: कार्यक्रम के अंत में संजीत कुमार श्रीवास्तव द्वारा स्थापित शारदा फाउंडेशन ग्लोबल का उद्घाटन भी हुआ। मौके पर सभी अतिथियों ने संस्था के बायोलॉज और उद्देश्य पर आधारित बुकलेट का विमोचन किया। इसके साथ ही संजीत श्रीवास्तव की डांस बीट अकेडमी के नए सिलेबस और विशेष पेजेंट कोर्स का भी शुभारंभ किया गया। यह कोर्स अभिनय, मॉडलिंग, पर्सनालिटी डेवलपमेंट और सार्वजनिक बोलने की कला पर केंद्रित रहेगा।
कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य : अवसर पर एनिमल हस्बैंडरी चिकित्सक डॉ. संजीव कुमार, डेंटिस्ट आशीष सुमन, डेंटिस्ट रजनी वर्णवाल, सरिता सुल्तानिया, समाजसेवी दिलीप सिन्हा ने भी अपनी बात रखी और नेशनल पॉजिटिव न्यूज़ को शुभकामना दी। वहीं कार्यक्रम में वार्ड पार्षद उमेश राय समेत अधिवक्ता राजीव कुमार, डांस बीट अकेडमी की डिप्टी डायरेक्ट श्रुति वर्मा, नम्रता कुमारी, अनोखी कुमारी, अर्चना कुमारी, किरण कुमारी, भास्कर कुमार और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन अधिवक्ता समीर शेखर के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।







Total views : 63124