प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का शुभारंभ किया
बेगूसराय। 02 सितंबर, 2025
मंगलवार को बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने जीविका निधि में 105 करोड़ रुपये की राशि का हस्तांतरण भी किया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा भी उपस्थित रहे।
जिला स्तरीय कार्यक्रम: बेगूसराय में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन प्रेक्षागृह सह आर्ट गैलरी, कंकौल में हुआ, जिसकी अध्यक्षता जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला ने की। इस अवसर पर विधान पार्षद सर्वेश कुमार सिंह, बेगूसराय विधायक कुंदन कुमार, मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह, नगर निगम आयुक्त, उप विकास आयुक्त, जिला परिषद अध्यक्ष सुरेन्द्र पासवान, जिला परियोजना प्रबंधक जीविका समेत कई पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में जीविका दीदियाँ मौजूद रहीं।
प्रखंड स्तर पर उत्सव: कार्यक्रम के तहत जिले के सभी 18 प्रखंडों के 374 स्थानों पर आयोजन हुआ, जिसमें 50 हजार से अधिक जीविका दीदियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
महिलाओं को मिलेगा लाभ: जीविका निधि से जिले की 32 हजार से अधिक समूहों से जुड़ी 3 लाख 65 हजार जीविका दीदियों को सीधा लाभ मिलेगा। इस योजना से महिलाओं की आर्थिक गतिविधियों को गति मिलेगी, आत्मनिर्भरता को मजबूती मिलेगी और परिवार व जिले के विकास में उनकी भागीदारी और सशक्त होगी।







Total views : 63124