सर्वेश कश्यप, प्रदेश अध्यक्ष, सवर्ण प्रकोष्ठ, जनता दल (यूनाइटेड) दिल्ली, जेनेरल सेक्रेटरी, भारत विकास आयोग
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट में किसान, गरीब, ग्रामीण, मध्यम वर्ग, महिला और बच्चों की शिक्षा, पोषण व स्वास्थ्य से लेकर Start Up, Innovation, Investment सहित हर वर्ग एवं क्षेत्र के उत्थान हेतु महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं। यह कल्याणकारी, सर्वस्पर्शी और समावेशी बजट देश के गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति के समग्र विकास के साथ स्टार्टअप्स, इनोवेशन तथा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे विभिन्न क्षेत्रों को समाहित करते हुए, अंत्योदय की भावना और नवोन्मेष की नव-दृष्टि से परिपूर्ण है। इस बजट के माध्यम से मध्यम वर्ग को भी शानदार सौगात मिली है। यह भारत के नव निर्माण और “विकसित भारत” के लक्ष्य की प्राप्ति में एक मील का पत्थर सिद्ध होगा।
यह बजट मिथिला और बिहार के लिए कई महत्वपूर्ण सौगात लेकर आया है। नये एयरपोर्ट सहित बिहार में मखाना बोर्ड की स्थापना का ऐलान एक क्रांतिकारी फैसला है। महत्वाकांक्षी पश्चिमी कोसी नहर परियोजना के लिए सहायता की आस भी इस बजट से पूरी हुई है। बजट घोषणा से अतिरिक्त 50,000 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई की सुविधा मिलेगी, जिससे मिथिला में कृषि उत्पादन में वृद्धि और किसानों की आय में सुधार होगा। बिहार में एक ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट के साथ ही पटना एयरपोर्ट के विस्तार की घोषणा अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसके अलावा, पटना आईआईटी के विस्तार और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फूड टेक्नोलॉजी जैसे नए शिक्षण संस्थानों की स्थापना की घोषणा से बिहार में शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में और अधिक उन्नति होगी।






Total views : 63030