
अग्रवाल महिला मंच के द्वारा सावन मेला का आयोजन। जिले भर से जुटे अग्रवाल समाज की महिला। विभिन्न व्यंजनों का उठाया लुफ्त। जमकर की ख़रीदारी
बेगूसराय। 3 अगस्त 2025
शनिवार की देर शाम अग्रवाल महिला मंच बेगूसराय के सदस्यों द्वारा सावन मेला का आयोजन अग्रसेन धर्मशाला बेगूसराय में किया गया। इस मेले में विभिन्न प्रकार के फूड स्टॉल, गेम स्टॉल एवं कई कमर्शियल स्टॉल लगाए गए थे। जहाँ अग्रवाल समाज के पुरुष, महिला और बच्चे की भारी भीड़ रही। महिलाओं और बच्चों ने बहुत उत्साह से इस मेले में अपनी सहभागिता दी। मेले में विभिन्न प्रकार के बुटीक एवं हस्तकला के स्टॉल पर भी लोगों की भारी भीड़ देखी गई।

मेले में आये दर्शकों ने मेले की व्यवस्था, खानपान के स्टाल की गुणवत्ता एवं बुटीक स्टाल के आकर्षण एवं सभी समानों की उचित मूल्य पर संतोष व्यक्त किया। अग्रवाल महिला मंच की अध्यक्ष शीतल रानी अग्रवाल ने सावन मेला की सफलता में मंच कि सभी महिलाओं के योगदान पर आभार व्यक्त किया। महिला मंच की सचिव नैसी अग्रवाल ने बताया कि इस तरह के सामजिक मेला का आयोजन हर वर्ष किया जाता है।

मंच की कोषाध्यक्ष रोली अग्रवाल ने कहा कि यह आयोजन बिना किसी लाभ हानि के आधार पर होता है। मंच की सह सचिव शालिनी अग्रवाल ने इस मेला की सुव्यस्था पर विशेष योगदान किया। अग्रवाल समाज के संरक्षक व पूर्व मेयर और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आलोक अग्रवाल ने महिला मंच के उत्साह और सहभागिता की सराहना करते हुए कहा की ऐसे आयोजन से पुरे समाज का विकास होता है। इससे आपसी भाईचारा और एक सोहार्द का वातावरण बनता है। वहीं निगम की उपमेयर अनीता राय ने मेले कि भव्यता और सफलता के लिए महिला मंच के सदस्यों को शुभकामाना दी। अग्रवाल समाज के अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया की हर वर्ष इस तरह का आयोजन किया जाएगा और भविष्य में इसे और बेहतर बनाया जाएगा ताकि समाज के ज्यादा से ज्यादा लोग इसमें अपनी सहभागिता दे सके। मौके पर रौनक अग्रवाल, टिंकू अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल सहित काफी सांख्य में अग्रवाल समाज के लोग उपस्थित थे।