बेगूसराय, 04 सितंबर 2025 (नेशनल पॉजिटिव न्यूज़)।
बिहार सरकार ने अपने महत्वाकांक्षी ‘सात निश्चय कार्यक्रम’ के तहत संचालित मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का पुर्नगठन किया है। अब इस योजना का दायरा बढ़ाते हुए स्नातक (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य) उत्तीर्ण बेरोजगार युवक-युवतियों को भी शामिल किया गया है।
पात्रता और लाभ: इस योजना के तहत 20 से 25 वर्ष आयु वर्ग के वे युवक-युवतियाँ लाभान्वित होंगे। 👉 जो राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/महाविद्यालय/संस्थान से स्नातक पास हों। 👉 जो किसी भी प्रकार के रोजगार (सरकारी, निजी, गैर-सरकारी या स्वरोजगार) में संलग्न न हों। 👉 जो कहीं और अध्ययनरत न हों। 👉ऐसे पात्र युवाओं को ₹1000 प्रति माह की दर से अधिकतम दो वर्षों तक भत्ता दिया जाएगा।
कौशल विकास प्रशिक्षण भी शामिल : भत्ता प्राप्त करने वाले स्नातक युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के अवसरों के लिए श्रम संसाधन विभाग, बिहार द्वारा निःशुल्क कौशल विकास प्रशिक्षण भी उपलब्ध कराया जाएगा।
बेगूसराय में स्थिति : जिले में इस योजना के अंतर्गत अब तक 5982 लक्ष्य के विरुद्ध 1234 लाभार्थियों को लाभ दिया जा चुका है। जिला पदाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे गांव-गांव तक जागरूकता अभियान चलाकर अधिक से अधिक पात्र युवाओं को इस योजना से जोड़ें।
👉 यह सुधार बेरोजगार स्नातक युवाओं के लिए बड़ा सहारा साबित हो सकता है और रोजगार की दिशा में उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का मार्ग प्रशस्त करेगा।






Total views : 63170